
Rajasthan Crime News : जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके में ब्लैकमेलिंग की वजह से एक युवक ने अपनी जान दे दी। यह मामला हरसौरा थाना क्षेत्र का हैं, यहां के 23 वर्षीय योगेश कुमार ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर 20 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने एक शादीशुदा महिला और उसके परिजनों पर अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी देकर 8.5 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया।
आत्महत्या से ठीक पहले योगेश ने अपने पिता को कॉल करके बताया कि वह बडोद गांव के पास पहाड़ी इलाके में आत्महत्या करने जा रहा है। परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बेहोशी की हालत में योगेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकॆिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
योगेश ने वीडियो में खुलासा किया कि उसके 7 वर्षों से निशा शर्मा नाम की शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध थे। इन संबंधों के दौरान उसने कई बार आर्थिक मदद की। वीडियो के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में उसने लगभग साढ़े आठ लाख रुपए निशा और उसके परिजनों को दिए। आरोप है कि जब वह और पैसे देने में असमर्थ हुआ तो महिला ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी।
वीडियो में योगेश ने बताया कि आरोपी कभी अपने खाते में पैसे नहीं लेते थे। वे या तो कैश में पैसा लेते या फिर ई-मित्र के माध्यम से लेन-देन करते थे। निशा ने कभी बेटे के इलाज तो कभी शॉपिंग के नाम पर पैसे मांगे। हाल ही में एक लाख रुपये अस्पताल जाकर उसके जेठ के लड़के के सामने दिए गए थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने निशा देवी, उसके पति हनुमान सहाय, भाई दीपक और जेठ के खिलाफ (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो, बैंक रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच में जुटी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।