मनरेगा में काम करने वाले मजदूर माता-पिता का बेटा बना अफसर
इसी क्रम में बात राजस्थान के जोधपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मजदूर पति-पत्नी के बेटे सोहन की। जिसका 2021 में यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। इसके माता और पिता दोनों मनरेगा में मजदूरी का काम पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं। जब यह काम नहीं रहता तो दोनों खेती का काम करते हैं लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद भी सोहन लगातार अपने लक्ष्य पर डटा रहा। कॉलेज में आने के बाद उसके माता-पिता ने मजदूरी का काम कर भी उसे अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान की। सोहन ने यूपीएससी 2021 में 681 वीं रैंक हासिल की।