Rajasthan में लोकसभा चुनाव का पहला चरण कल, जानिये किन 12 सीटों पर होगा मतदान

Published : Apr 18, 2024, 02:28 PM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 03:12 PM IST
Bharatpur

सार

राजस्थान में पहले चरण के तहत मतदान शुक्रवार यानी कल होगा। जिसमें ढाई करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। आईये जानते है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अहम जानकारियां। 

जयपुर. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिसमें से शुक्रवार को 12 सीटों के लिए मतदान होगा। ये मतदान जयपुर, गंगानगर सहित कई जिलों में होगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। आईये जानते हैं। पहले चरण में कहां कहां मतदान होगा।

25 सीटों पर मतदान

इस बार राजस्थान में भी दो चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में लोकसभा की 25 सीट हैं।

12 सीटों पर मतदान

पहले चरण का मतदान 12 सीटों पर होगा। इन सीटों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, झुझुनूं, सीकर, चूरू, भरतपुर, नागौर, दौसा और करौली - धौलपुर सीट शामिल है।

इतने मतदाता करेंगे मतदान

पहले चरण में मतदान के लिए दो करोड़, 54 लाख, 29 हजार 610 मतदाता पंजीकृत हैं।

महिला और पुरुष मतदाता

इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता एक करोड़ 33 लाख 99 हजार 914 और महिला मतदाता एक करोड़, बीस लाख 29 हजार 392 है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 304 है।

100 साल से अधिक के मतदाता

राजस्थान में 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 8 हजार 699 मतदाता हैं। जिनमें महिलाएं ज्यादा हैं।

जब्ती में सबसे आगे राजस्थान

लोकसभा चुनाव में इस साल अवैध कैश और सामान की जब्ती में राजस्थान अव्वल है, सुरक्षा एजेंसियों ने एक मार्च से अब तक 795 करोड़ की अवैध शराब, कैश, सोना - चांदी और अन्य सामान जब्त किया है।

53 हजार से अधिक बूथों पर चुनाव

राजस्थान में 53 हजार से भी ज्यादा बूथों पर चुनाव होना है। जिनमें से 13000 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं।

फोर्स की 25 कपंनियां तैनात

- लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व फोर्सेज की 25 कपंनियां राजस्थान में नियुक्त की गई हैं, जो राजस्थान पुलिस के अस्सी हजार बेड़े के साथ काम कर रही हैं।

1.5 लाख हथियार जमा

राजस्थान में एक लाख 55 हजार से भी ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा किए जा चुके हैं। करीब पंद्रह सौ अवैध हथिया पकड़े गए हैं।

1.5 लोग हिरासत में लिये

हंगामा और माहौल खराब करने की गुंजाईश देखते हुए एक लाख पचास हजार से भी ज्यादा लोगों को अलग अलग धाराओं में पाबंद किया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी