Rajasthan में लोकसभा चुनाव का पहला चरण कल, जानिये किन 12 सीटों पर होगा मतदान

राजस्थान में पहले चरण के तहत मतदान शुक्रवार यानी कल होगा। जिसमें ढाई करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। आईये जानते है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अहम जानकारियां।

 

subodh kumar | Published : Apr 18, 2024 8:58 AM IST / Updated: Apr 18 2024, 03:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिसमें से शुक्रवार को 12 सीटों के लिए मतदान होगा। ये मतदान जयपुर, गंगानगर सहित कई जिलों में होगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। आईये जानते हैं। पहले चरण में कहां कहां मतदान होगा।

25 सीटों पर मतदान

Latest Videos

इस बार राजस्थान में भी दो चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में लोकसभा की 25 सीट हैं।

12 सीटों पर मतदान

पहले चरण का मतदान 12 सीटों पर होगा। इन सीटों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, झुझुनूं, सीकर, चूरू, भरतपुर, नागौर, दौसा और करौली - धौलपुर सीट शामिल है।

इतने मतदाता करेंगे मतदान

पहले चरण में मतदान के लिए दो करोड़, 54 लाख, 29 हजार 610 मतदाता पंजीकृत हैं।

महिला और पुरुष मतदाता

इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता एक करोड़ 33 लाख 99 हजार 914 और महिला मतदाता एक करोड़, बीस लाख 29 हजार 392 है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 304 है।

100 साल से अधिक के मतदाता

राजस्थान में 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 8 हजार 699 मतदाता हैं। जिनमें महिलाएं ज्यादा हैं।

जब्ती में सबसे आगे राजस्थान

लोकसभा चुनाव में इस साल अवैध कैश और सामान की जब्ती में राजस्थान अव्वल है, सुरक्षा एजेंसियों ने एक मार्च से अब तक 795 करोड़ की अवैध शराब, कैश, सोना - चांदी और अन्य सामान जब्त किया है।

53 हजार से अधिक बूथों पर चुनाव

राजस्थान में 53 हजार से भी ज्यादा बूथों पर चुनाव होना है। जिनमें से 13000 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं।

फोर्स की 25 कपंनियां तैनात

- लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व फोर्सेज की 25 कपंनियां राजस्थान में नियुक्त की गई हैं, जो राजस्थान पुलिस के अस्सी हजार बेड़े के साथ काम कर रही हैं।

1.5 लाख हथियार जमा

राजस्थान में एक लाख 55 हजार से भी ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा किए जा चुके हैं। करीब पंद्रह सौ अवैध हथिया पकड़े गए हैं।

1.5 लोग हिरासत में लिये

हंगामा और माहौल खराब करने की गुंजाईश देखते हुए एक लाख पचास हजार से भी ज्यादा लोगों को अलग अलग धाराओं में पाबंद किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts