रशियन पत्नी संग उदयपुर घूमने आया शख्स, युवक ने कहा- 6000 में,जानें फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां रशियन पत्नी संग उदयपुर घूमने आए यूट्यूबर पर लोगों ने अभद्र कमेंट किया है।

 

फेमस भारतीय यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर कुछ दिनों पहले अपनी रशियन पत्नी और बेटे के साथ उदयपुर घूमने आए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी पत्नी पर भद्दे कमेंट किए। यूट्यूबर ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

रशियन पत्नी पर किया अभद्र कमेंट

यूट्यूबर सिटी पैलेस में अपनी पत्नी की वीडियो बना रहा था, तभी अचानक से एक युवक पीछे आया और “6000 आईएनआर” कमेंट किया। इसके बाद यूट्यूबर ने कैमरा उस शख्स की तरफ कर दिया और इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

Latest Videos

 

 

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

यूट्यूबर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह इंडिया में कई जगह घूमने के बाद इंडिया पहुंचे थे। उन्होंने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब ये घटना हुई उस दौरान बहुत लोग मौजूद थे। लेकिन उस वक्त किसी ने उसका साथ नहीं दिया। मिथिलेश ने वीडियो के जरिए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हाल के समय में सोशल मीडियी पर इंफ्लुएंसर ऐसा कंटेंट बनाते हैं जिसमें रशियन मूल के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई होती है।भारत में ऐसे कंटेंट की वजह से ये आम धारणा बन रही हैं कि भारत आने वाली अधिकतर रशियन महिलाएं सेक्स वर्क करती हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए कोई प्रणाली नहीं है। उदयपुर की ये घटना ये भी बताती है कि किस तरह सोशल मीडिया लोगों के व्यवहार को प्रभावित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: रईसों के बंगले आग में खाक, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- ऐसा विनाश नहीं देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह