मोबाइल खराब हो गया है तो अलर्ट रहें, रिपेयरिंग के दौरान मै​केनिक चुरा रहे महिलाओं और लड़कियों के फोटो, बाद में न्यूड बनाकर करते वायरल

अगर आपका भी मोबाइल खराब हो गया है। तो उसे विश्वसनीय जगह ही रिपयेर करवाएं, क्योंकि राजस्थान में ऐक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें दो मोबाइल मै​केनिकों द्वारा मोबाइल से महिलाओं के फोटो निकाल​ लिए जाते हैं।

subodh kumar | Published : Feb 8, 2024 5:34 AM IST

हनुमानगढ़. मै​केनिक अपने यहां रिपेयर होने आए मोबाइल में से महिलाओं और युवतियों के फोटो निकाल लेते हैं। फिर उन्हीं फोटो को अश्लील या न्यूड बनाकर वायरल कर देते हैं। राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो इस प्रकार का काम करते थे।

दोनों सगे भाई गिरफ्तार

Latest Videos

अक्सर हम मोबाइल खराब होने पर उसे रिपेयरिंग करवाने के लिए मैकेनिक को देते हैं लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनका जन्म सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।

प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी के फोटो निकाले

दरअसल बीते दिनों यहां एक प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील फोटो उनके ही परिचित और अन्य लोगों को भेजी गई। इसी मामले में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने नोहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी पत्नी और बेटी के नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना रखी है और उसमें अश्लील तस्वीरें एडिट करके उनके परिचित लोगों को भेजी जा रही है। पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और इसके बाद जांच शुरू किया।

फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल

जिन मां बेटी की फर्जी आईडी बनी उसके आधार पर पूछताछ के बाद पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने जब आरोपी योगेश और बबलू से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं और जब कोई उन्हें मोबाइल देकर जाता है तो उनकी फोटो और वीडियो निकाल लेते हैं। इतना ही नहीं वह कई लोगों के अकाउंट भी हैक कर चुके हैं।

वाईफाई का करते उपयोग

आरोपी इतने शातिर है कि पकड़े नहीं जाए इसके लिए पब्लिक प्लेस में लगे वाई फाई का यूज करते और इसके अलावा लोगों के घरों में लगे वाई फाई को हैक करके उनसे फर्जी अकाउंट चलाते। जिससे कि आसानी से उनकी लोकेशन भी नहीं मिल पाती। वही पुलिस ने उनके घर पर से दो वाईफाई के राउटर भी जप्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी जो सिम का उसे करते थे वह भी किसी मरे हुए लोगों के नाम से इश्यू करवाई हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia