मोदी सरकार के 2024 बजट में राजस्थान के मारवाड़ इलाके में एक नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 1000 एकड़ भूमि अधिग्रहण की घोषणा की गई है, जिससे जोधपुर, पाली और मारवाड़ में 40,000 से ज्यादा रोजगार उत्पन्न होंगे।
जयपुर. मोदी सरकार के 2024 वाले आम बजट पेश होने के बाद आज लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। इस बजट को कॉपी पेस्ट बताने के साथ ही कुर्सी बचाने वाला बजट बताया। बजट में आंध्रा और बिहार के लिए सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट और फंड जारी किए गए हैं। लेकिन इनके साथ ही राजस्थान की झोली में भी करोड़ों रुपयों का एक प्रोजेक्ट आया है। पूरे देश के लिए 12 नए औद्योगिक क्षेत्रों का एलान किया गया है, उनमें राजस्थान के हिस्से भी एक औद्योगिक क्षेत्र आया है। यह मारवाड़ इलाके में बनना है।
1000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
दरअसल जेपी आईएमए…यानी जोधपुर, पाली, मारवाड इंडस्ट्रीयल एरिया है। इसे एक विस्तृत कोरिडोर के रूप में डेवलप किया जाना है। जिस तरह से दिल्ली - मुंबई औद्योगिक गलियारे का विकास हुआ है, उसी तरह से राजस्थान में इस प्रोजेक्ट को डेवलप किया जाना है। इसके लिए एक हजारएकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। यहां पर औद्योगिक पार्क, सोसायटी और कॉलोनियां, बड़े पार्क, बिजली और पानी के केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं। यानी एक साथ एक ही जगह पर काम भी होगा और रिहायशी क्षेत्र भी बनेगा। एक साथ चालीस हजार से ज्यादा लोगों को काम मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग एक साथ रह सकेंगें।
6 महीने से इस योजना के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे थे सीएम भजन लाल
केंद्र के बजट में इस योजना के लिए फायदा पाने हेतु राजस्थान की भजन लाल सरकार लगातार प्रयास कर रही थी। खुद सीएम भजन लाल ने छह महीने के दौरान केंद्र के कई मंत्रियों को कई पत्र लिखे ताकि इस प्रोजेक्ट को डवलप किया जा सके। लगातार प्रयासों के चलते अब इस प्रोजेक्ट के लिए 922 करोड़ का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया है। करीब पौने तीन सौ करोड़ राज्य सरकार इसमें लगा रही है। इससे इंफ्रास्ट्रकचर को डवलप किया जाएगा। अन्य राज्यों के लिए भी यह प्रोजेक्ट इसलिए फायदेमंद है क्योंकि जेपीएमआईए परिजयोजना जोधपुर और पाली शहर से ठीक तीस किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे लाइन से भी यह नजदीक ही है। जोधपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ तीस किलोमीटर दूर है। जबकि दो अलग अलग नेशनल हाईवे तो बेहद ही नजदीक से गुजरते हैं। यानी कई राज्यों से सीधी कनेक्टवीटी है।
यह भी पढ़ें-Budget में बिहार-आंध्र प्रदेश को सौगात, नीतीश और चंद्रबाबू ने किया ऐसे रिएक्ट