सीकर (राजस्थान). राजस्थान की एक मां ने 1 नही,2 नही बल्कि करीब ढाई हजार से ज्यादा बच्चों की परवरिश की है। अब 95 साल की बुजुर्ग अवस्था में भी वह यह परवरिश करने का काम कर रही है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के भादवासी गांव में स्थित कस्तूरबा सेवा संस्थान की सुमित्रा देवी की।