
नागौर (राजस्थान). नागौर (Nagaur) जिले में सोमवार रात और मंगलवार सुबह दो भीषण सड़क हादसे (road accident) हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पहला हादसा बीकानेर रोड (Bikaner Road) पर बाराणी गांव के पास देर रात हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरा हादसा मंगलवार सुबह लाडनूं रोड पर डेह के पास हुआ, जहां एक वोल्वो स्लीपर बस (volvo sleeper bus) पलट गई। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
कार दुर्घटना में चार की मौत सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे बाराणी गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार बाराणी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25), रेवंतराम पुत्र पदमाराम और महेंद्र पुत्र डालूराम (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महेंद्र पुत्र नेनाराम (25) और दिनेश पुत्र मांगीलाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
बस हादसे में चीख-पुकार, तीन की जान गई मंगलवार सुबह डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास एक वोल्वो स्लीपर बस पलट गई। यह बस पटियाला से जोधपुर लौट रही थी, जिसमें जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) के विद्यार्थी भी सवार थे। हादसे में जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव की मौत हो गई, जबकि भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव और वृंद्धा समेत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन अलर्ट, हादसों के कारणों की जांच जारी दो बड़े हादसों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुई, जबकि बस हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खामी हो सकती है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।