शादी के बाद खुश थी छोटी बहन...बड़ी बहन ने ही रची बहनोई की हत्या की साजिश, पिता-भाई भी शामिल!

Published : Jul 08, 2025, 01:07 PM IST
Nagaur murder case

सार

अजमेर में परीक्षा देने पहुंचा युवक अचानक लापता हुआ, परिजन बन बैठे दुश्मन! जायल के खेत में मिला शव, बड़ी बहन और जीजा गिरफ्तार—जानिए पूरा राज़।

Nagaur murder case: राजस्थान के नागौर जिले के चर्चित सहदेव जाट हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को नागौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने ही अपने बहनोई सहदेव के खिलाफ साजिश रची और अजमेर से उसका अपहरण कर जायल के पास खेत में उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। गिरफ्तारी अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस द्वारा की गई है। थानाधिकारी शम्भूसिंह शेखावत ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तारी से पहले लगातार ठिकाने बदल रहे थे। ललिता, मृतका करिश्मा की बड़ी बहन है। करिश्मा ने सहदेव से प्रेम विवाह किया था, जिसे लेकर परिजन नाराज़ थे।

परिवार ने रची परीक्षा के बहाने साज़िश 

पुलिस के अनुसार, सहदेव जाट 13 जून को अजमेर परीक्षा देने गया था, जहां ललिता और महिपाल भी पहुंचे। तीनों की मुलाकात बस स्टैंड पर हुई। फिर सोचा– “बोल देना कि सहदेव यहां है।” वह सूचना परिवार तक पहुंची, और पिता बस्तीराम समेत अन्य पुरुष सदस्यों ने मिलकर सहदेव का अपहरण कर लिया। बाद में उसे जायल के पास खेत में गला रेतकर मार डाला गया।

करिश्मा की आत्महत्या बनी दर्दनाक कड़ी 

इस हत्या के बाद सहदेव की पत्नी करिश्मा ने 26 जून को सब्र हारकर सुसाइड कर लिया। इस मामले ने पूरे नागौर में आक्रोश का माहौल बना दिया। लोगों की उम्मीद अब पुलिस पर टिकी है कि जुर्म में शामिल सभी दोषियों को न्याय मिलेगा।

पांच में से दो गिरफ्तार, तीन अभी फरार 

अब तक कुल 5 आरोपी पकड़े गए हैं: कुन्नाराम, ओमप्रकाश, रामकिशोर, कैलाशराम के अलावा अब महिपाल व ललिता भी शामिल हो गए हैं। लेकिन पिता बस्तीराम और चाचा रामप्रताप अभी भी फरार हैं। पुलिस की तलाश जारी है।

परिवार के भीतर साज़िश के राज

यह मामला प्रेम विवाह, परिवारिक नाराज़गी, हत्या और आत्महत्या से जुड़ा है। परीक्षा के बहाने रची गई कुटिल साज़िश ने पूरे समुदाय को हिला दिया। अगली जांच में उम्मीद की जा रही है कि परिवार में शामिल अन्य अपराधी भी पकड़ में आएंगे और न्याय की राह आसान होगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी