
New education hub now Sikar : राजस्थान के छात्र अब नीट की तैयारी के लिए कोटा जाने को मजबूर नहीं हैं। प्रदेश का एक छोटा लेकिन शैक्षणिक दृष्टि से तेजी से उभरता शहर सीकर अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी का नया केंद्र बन चुका है। यहाँ की टॉप कोचिंग संस्थाएं न केवल शानदार रिजल्ट दे रही हैं, बल्कि कोटा जैसी सुविधाएं और बेहतर शैक्षणिक माहौल भी उपलब्ध करवा रही हैं।
सीकर में Allen Career Institute, Gurukripa Career Institute, Matrix Academy, Daksh Institute, और Prince Career Pioneer जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान छात्रों को नीट की संपूर्ण तैयारी करवाते हैं। यहां पढ़ने वाले छात्र हर साल NEET में टॉप रैंक लाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इन संस्थानों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कम फीस, छोटे बैच, और पर्सनल गाइडेंस के साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज, डाउट सेशन, और मॉडर्न क्लासरूम जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। छात्र हॉस्टल, लाइब्रेरी, और फूड फैसिलिटी जैसी मूलभूत जरूरतों को लेकर भी संतुष्ट हैं।
विशेष बात यह है कि सीकर का वातावरण अपेक्षाकृत शांत और पढ़ाई के लिए अनुकूल है। भीड़भाड़, महंगाई और प्रतियोगिता के दबाव से दूर रहकर छात्र यहां मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।गुरुकृपा इंस्टीट्यूट के निदेशक बताते हैं कि अब तक हजारों छात्र सीकर से नीट पास कर चुके हैं, जिनमें से कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले चुके हैं।
एलन सीकर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 600+ स्कोर करने वाले कई छात्र यहीं से पढ़े थे। कोटा की तुलना में यहां बच्चों की संख्या कम है , इसलिए पढ़ाई पर ज्यादा अच्छे से फोकस किया जा सकता है । पढ़ाई के साथ ही हॉस्टल की भी अच्छी सुविधा है। छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है।
यदि आप भी मेडिकल में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन कोटा के दबाव और खर्च से बचना चाहते हैं, तो सीकर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।