राजस्थान में CM भजनलाल शर्मा का एक महीना पूरा, जानिए क्या रहे वो बड़े फैसले

Published : Jan 15, 2024, 10:06 AM IST
Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma

सार

राजस्थान में मुख्यमंत्री बने सीएम भजनलाल शर्मा को आज एक महीना हो गया है। इस एक महीने में उनके कई काम चर्चा में रहे। भजनलाल नेअपना पद संभाले एक्शन में आए और दनादन कई फैसले कर डाले।

जयपुर. 15 दिसंबर से 15 जनवरी…मतलब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना पद संभाले हुए एक महीने का समय हो चुका है। राजस्थान में इनको सीएम बनाने का फैसला बेहद चौंकाने वाला था।इन्होंने पद संभालने के बाद कई बार ऐसे काम किया जो बेहद चर्चा में रहे। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बाद हुए गोगामेडी हत्याकांड में शूटर रोहित राठौड़ के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

रेपिस्ट के घर पर चला बुलडोजर

भजनलाल सरकार ने जोधपुर के बिलाड़ा में महिला की दरिंदगी पूर्वक हत्या करने वाले आरोपी के घर भी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया।

तबादले में हुआ सबसे बड़ा बदलाव

हालांकि राजस्थान में अब तक कई अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस महकमें में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में दिल्ली से आईएएस की नियुक्ति की जाएगी।

सस्ता सिलेंडर देने की भी प्लानिंग

वहीं राजस्थान में सरकार राहत देने के मामले में एक महीने में बेहद आगे रही है। जिन्होंने यहां सस्ता सिलेंडर देने की घोषणा की। इसके साथ ही सब्सिडी देने की बात कही। जिसके लिए वर्तमान में प्रक्रिया जारी है।

विवादों में नहीं रहा कोई बयान

चुनाव जीतने के पहले बालमुकुंद आचार्य जैसे कई नेताओं के बयान सुर्खियों में रहे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इनका ऐसा कोई भी बयान नहीं आया जो विवादों में रहा हो।

राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी क्या है चिनौती

इन दिनों राजस्थान में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य पर बढ़ रहे कर्ज को कम करना और 5 साल के लिए इस कर्ज और इनकम के अनुपात को संतुलित रखना होगा।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट