Painful Accident: राजस्थान में किसान को मिली इतनी भयानक मौत, देखने वाले की रूह कांप गई...

Published : Mar 15, 2025, 02:37 PM IST
Painful Accident

सार

राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा हो गया। फसल निकालते वक्त थ्रेसर मशीन में किसान की शर्ट फंस गई। देखते ही देखते मशीन ने किसान को खींच लिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

पाली (राजस्थान). खेत में काम करने के दौरान लोगों की मौत के कई मामले सामने आते हैं। कोई करंट की चपेट में आने से तो कोई पानी के पौंड या तालाब में डूबने से मर जाता है। लेकिन राजस्थान के पाली में खेती करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां फसल निकलते वक्त किसान की शर्ट थ्रेसर मशीन में आ गई। इसके बाद मशीन ने किसान को अपनी तरफ खींच लिया।

मृतक का शव देख हर किसी की रूह कांप गई

यह घटना इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि मृतक का शव देख कर हर किसी की रूह कांप गई। क्योंकि किसान का आधे से ज्यादा थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से बिखर चुका था। घटना बाली कस्बे की है। मृतक का नाम सवाराम है। जो होली के पर्व पर ही खेत में फसल निकाल रहा था। इसके लिए उसने थ्रेसर मशीन मंगवाई थी। अचानक शर्ट मशीन में आने से यह पूरा हादसा हुआ।

लापरवाही के चलते यह पूरा हादसा हुआ

मृतक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सभी असफल रहे। घटना के बाद मृतक की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार के द्वारा इस संबंध में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। जिसमें मृतक के भाई सोमाराम ने थ्रेसर वाले ट्रैक्टर ड्राइवर रेशमाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके द्वारा लापरवाही बरतने के चलते यह पूरा हादसा हुआ। बता दें कि सवाराम और उसका भाई दोनों किसी दूसरे किसान की जमीन पर खेती का का काम करते थे।

पाली पुलिस ने केस दर्ज जांच की शुरू…

परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है। परिवार में दोनों भाई ही खेती करके अपना घर चलते थे। अब हादसा होने के बाद परिवार के लोगों पर भी जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची