बीकानेर के लोगों की बल्ले-बल्ले, PM मोदी देने जा रहे महातोहफ़ा

Published : May 21, 2025, 11:23 AM IST
PM Modi Rajasthan Visit

सार

PM Modi Bikaner Visit : पीएम मोदी बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। रेल, सड़क, बिजली, पानी समेत कई क्षेत्रों में होंगे बड़े ऐलान। करणी माता के दर्शन से होगी शुरुआत।

PM Modi Bikaner Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे और राजस्थान को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। अपनी यात्रा की शुरुआत वह देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना से करेंगे। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-नावा राजमार्ग परियोजना का निरीक्षण करेंगे।

पीएम मोदी बीकानेर में करेंगे यहृ बड़ी घोषणाएं

मोदी 18 राज्यों के 103 ट्रांसमिशन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, फतेहगढ़-द्वितीय पावर स्टेशन, बीकानेर सौर परियोजना, नीमच व मेवाड़ ट्रांसमिशन सिस्टम, सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड जैसी विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये योजनाएं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देंगी और कार्बन उत्सर्जन घटाने में सहायक होंगी। रेलवे क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं होंगी।

750 किलोमीटर लंबे 12 राज्य राजमार्गों का भी शिलान्यास

प्रधानमंत्री बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, मेड़ता, जैसलमेर व रामपुरा तक फैले 100% विद्युतीकरण लक्ष्य की दिशा में 1000 किलोमीटर से अधिक रेलमार्ग विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। सड़क विकास की दिशा में, प्रधानमंत्री 3240 करोड़ की लागत से 750 किलोमीटर लंबे 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन का शिलान्यास करेंगे, साथ ही 900 किलोमीटर नए हाईवे भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कुल 7 लाख करोड़ की सड़कों की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

भीलवाड़ा, धौलपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद को भी सौगात

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान को बड़ी सौगात मिलेगी। पीएम मोदी भीलवाड़ा, धौलपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे। वहीं जल संकट से जूझते दक्षिणी जिलों के लिए फ्लोरोसिस शमन और जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

मरुधरा में पीएम मोदी की विशाल आमसभा

इस दौरे के दौरान मोदी फलना में एक विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पीएम का यह दौरा मरुधरा में विकास की नई लहर लाने वाला साबित होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी