अमेरिका से लेकर रूस तक: PM मोदी को इन 24 देशों से मिला सम्मान, राजस्थान के CM ने यूं दी बधाई

Published : Jul 03, 2025, 05:33 PM IST
pm news

सार

PM Narendra Modi Ghana Honor: प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दी बधाई। यह उनका 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है।

PM Narendra Modi Ghana Honor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को घाना के राष्ट्रपति महामा ने घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” से सम्मानित किया। यह केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत के वैश्विक नेतृत्व के बदलते स्वरूप और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी सशक्त उपस्थिति की पुष्टि है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा करते हुए बधाई दी

पीएम मोदी को इन 24 देशों से मिल चुका है सम्मान

अब तक मोदी को 24 देशों द्वारा उनके नेतृत्व, विकासशील दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रयासों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। इनमें अमेरिका, रूस, फ्रांस, सऊदी अरब, यूएई, मिस्र, घाना, और भूटान जैसे प्रमुख देशों के शीर्ष सम्मान शामिल हैं।

भारत की साख और मजबूत

यह उपलब्धि अभूतपूर्व है, क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को इतनी संख्या में अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च सम्मान प्राप्त नहीं हुए। इससे यह स्पष्ट होता है कि विश्व समुदाय भारत को एक निर्णायक शक्ति और भरोसेमंद साझेदार के रूप में देख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति का मूल मंत्र "वसुधैव कुटुम्बकम्" रहा है, जिसके चलते भारत ने न केवल पड़ोसी देशों बल्कि अफ्रीका, मध्य एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका तक मजबूत कूटनीतिक रिश्ते बनाए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा भेजी गई वैक्सीन, आपदा प्रबंधन में सहयोग, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अंतरराष्ट्रीय योगदान ने भारत की साख और मजबूत की है।

प्रधानमंत्री मोदी बन चुके हैं वैश्विक लीडर

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत सक्रियता, वैश्विक मंचों पर प्रभावशाली भाषण और स्पष्ट विजन भारत को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक स्थायी स्थान दिला चुके हैं। इन सम्मानों के जरिए भारत की संस्कृति, विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों को वैश्विक मान्यता भी मिली है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट