बार-बार राजस्थान पधार रहे पीएम मोदी, दो अक्टूबर चित्तौड़गढ़ तो 5 तारीख को जोधपुर आएंगे, टेंशन में कांग्रेस

प्रधानमंत्री राजस्थान में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। अभी 25 सितंबर को पीएम जयपुर आए थे फिर 2 अक्टूबर को उनके चित्तौड़गढ़ आने का कार्यक्रम तय है। अब फिर 5 अक्टूबर को भी पीएम मोदी जोधपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेसियों में काफी हड़कंप मचा है।

जोधपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पर सीएम गहलोत ने बार-बार राजस्थान आने का तंज कसा था। शायद ये बात पीएम मोदी ने सीरियसली ले लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब 11 दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार राजस्थान के दौरे पर होंगे। इस बार सीएम गहलोत को ज्यादा टेंशन हो सकती है क्योंकि पीएम मोदी उनके गृह जिले जोधपुर में खास मकसद के लिए आ रहे हैं। 

दो अक्टूबर को सांवलिया सेठ आएंगे
इससे पहले प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ भगवान के दरबार में मत्था टेकने आ रहे हैं और वहां से जन समूह को संबोधित करने वाले हैं। सारे दौरे चुनाव के मद्देनजर ही किए जा रहे हैं। पीएम मोदी इस साल कई बार राजस्थान आ चुके हैं। अभी 25 सितंबर को वे जयपुर आए थे और सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। 

Latest Videos

पढ़ें फिर राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, दो अक्टूबर को करेंगे भगवान सांवलिया सेठ का दर्शन, बार-बार दौरे के पीछे क्या है राज

5 अक्टूबर को जोधपुर आ रहे पीएम
दो अक्टूबर को वह चित्तौड़गढ़ आने का दौरा पहले ही प्रस्तावित है और अब जोधपुर मे भी पीएम मोदी दौरा करने आने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां पांच अक्टूबर को नए बनने वाले एयरपोर्ट भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके अलावा कई ट्रेनों का भी उद्घाटन करने वाले हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत दौरे को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे
जोधपुर जिला केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जिला है और इसी कारण शेखावत ने इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। यह भी चर्चा चल रही है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सीएम अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ाया जा सकता है। उससे पहले जोधपुर में यह अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने वाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर