बार-बार राजस्थान पधार रहे पीएम मोदी, दो अक्टूबर चित्तौड़गढ़ तो 5 तारीख को जोधपुर आएंगे, टेंशन में कांग्रेस

Published : Sep 29, 2023, 03:27 PM IST
pm modi 00

सार

प्रधानमंत्री राजस्थान में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। अभी 25 सितंबर को पीएम जयपुर आए थे फिर 2 अक्टूबर को उनके चित्तौड़गढ़ आने का कार्यक्रम तय है। अब फिर 5 अक्टूबर को भी पीएम मोदी जोधपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेसियों में काफी हड़कंप मचा है।

जोधपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पर सीएम गहलोत ने बार-बार राजस्थान आने का तंज कसा था। शायद ये बात पीएम मोदी ने सीरियसली ले लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब 11 दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार राजस्थान के दौरे पर होंगे। इस बार सीएम गहलोत को ज्यादा टेंशन हो सकती है क्योंकि पीएम मोदी उनके गृह जिले जोधपुर में खास मकसद के लिए आ रहे हैं। 

दो अक्टूबर को सांवलिया सेठ आएंगे
इससे पहले प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ भगवान के दरबार में मत्था टेकने आ रहे हैं और वहां से जन समूह को संबोधित करने वाले हैं। सारे दौरे चुनाव के मद्देनजर ही किए जा रहे हैं। पीएम मोदी इस साल कई बार राजस्थान आ चुके हैं। अभी 25 सितंबर को वे जयपुर आए थे और सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। 

पढ़ें फिर राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, दो अक्टूबर को करेंगे भगवान सांवलिया सेठ का दर्शन, बार-बार दौरे के पीछे क्या है राज

5 अक्टूबर को जोधपुर आ रहे पीएम
दो अक्टूबर को वह चित्तौड़गढ़ आने का दौरा पहले ही प्रस्तावित है और अब जोधपुर मे भी पीएम मोदी दौरा करने आने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां पांच अक्टूबर को नए बनने वाले एयरपोर्ट भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके अलावा कई ट्रेनों का भी उद्घाटन करने वाले हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत दौरे को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे
जोधपुर जिला केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जिला है और इसी कारण शेखावत ने इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। यह भी चर्चा चल रही है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सीएम अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ाया जा सकता है। उससे पहले जोधपुर में यह अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने वाला है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया