प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान की पुलिस ने जैसे अपराधियों और बड़े गैंगस्टर्स को ठिकाने लगाने की कसम ही खा ली है। बड़े बदमाशों को पुलिस चुन चुन कर ठोक रही है और ठोक भी ऐसे रही है ताकि वो मरे भी नहीं और अपराध का रास्ता भी छोड़ दें। पुलिस ने अपनी नई तकनीक विकसित की है और कानून के दायरे मंे रहकर कानून की पालना कराने की। आज सवेरे प्रतापगढ़ पुलिस ने तगड़ा इंतजाम किया है दो बड़े गैंगस्टर्स का....। दोनो को गोली मार दी। इससे पहले गुरुवार रात बीकानेर में और शुक्रवार दोपहर जोधपुर में इसी तरह से दो बदमाशों को ठिकाने लगाया गया था।
पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग
प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके का यह मामला है। छोटी सादड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम और हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्कर इलाके से होकर गुजरने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस एक्टिव हो गई। थाने के नजदीक सिंगल रोड पर आज सवेरे नाकाबंदी की गई। बदमाशों की एक जीप आती दिखाई दी। उसे रोकने की कोशिश की तो उसमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर ठोक दिए। चार गोलियां मारी गई पुलिस टीम पर.... वे बाल बाल बच गए।
पुलिस ने भी घेरकर सिखाया सबक, जोड़ने लगे हाथ
इस घटना के बाद में पुलिस एक्शन लेते हुए टीमों में बंटकर आरोपियों का पीछा किया और उनको चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही बदमाश बाहर आए पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उनके पैरों में गोलियां दागी। दोनो को गोली लगी और वे वहीं अचेत होकर गिर गए। उनको मौके से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। दोनो तस्करों के पास से एक हजार किलो डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है और साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।