
जोधपुर. पुराने समय के राजा-रानियों की जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि करीब 500 साल पहले राजा अपनी रानियों के लिए लोहे का एक खास अंडरवियर बनवाते थे, जिसमें ताला लगा होता था। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और इस दावे को लेकर बहस शुरू हो गई। वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वायरल वीडियो में एक शख्स ने पुराने एंटीक सामान दिखाते हुए कहा कि यह लोहे का अंडरवियर राजा अपनी उन रानियों के लिए बनवाते थे, जिन पर उन्हें भरोसा नहीं होता था। इसमें एक ताला लगा होता था, जिसकी चाबी सिर्फ राजा के पास होती थी। इसके जरिए राजा यह सुनिश्चित करते थे कि उनकी गैरमौजूदगी में रानी किसी और से रिश्ता न बना सके।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने इस दावे को अविश्वसनीय बताया तो कुछ ने इसे महिलाओं के साथ अन्याय करार दिया। कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि अगर ऐसा होता था, तो रानियां बाथरूम कैसे जाती थीं? कई लोगों ने इस तरह की प्रथाओं को महिलाओं के प्रति टॉर्चर बताया और इसे पूरी तरह अमानवीय करार दिया।
इतिहासकारों और विशेषज्ञों के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह से गलत हो सकता है। मध्यकालीन यूरोप में 'चैस्टिटी बेल्ट' नाम की चीज का जिक्र जरूर मिलता है, लेकिन भारत में इसके प्रचलन का कोई ठोस प्रमाण नहीं है। कई इतिहासकार यह भी मानते हैं कि ऐसे अंडरवियर सिर्फ काल्पनिक या प्रतीकात्मक हो सकते हैं और इनका असली उपयोग कुछ और रहा होगा।इस वायरल वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई संदिग्ध है। ऐतिहासिक रूप से इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि भारतीय राजाओं ने अपनी रानियों के लिए ऐसे ताले वाले अंडरवियर बनवाए। यह संभव है कि वीडियो में दिखाया गया सामान किसी और उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाता हो।
(नोट: यह खबर वायरल दावे के आधार पर लिखी गई है। Asianet न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।