
Rajasthan News : उत्तर पश्चिम रेलवे ने मेड़ता रोड से बीकानेर रेल मार्ग के दोहरीकरण को लेकर एक बड़ा कदम आगे उठाया है। जोधपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले इस 172.72 किलोमीटर लंबे सेक्शन के लिए सर्वे कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को वित्तीय स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस रेल खंड के डबल रूट कि लागत करीब 1637.76 करोड़ रुपए आंकी गई है। जैसे ही रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलती है, परियोजना को तरीके से शुरू किया जाएगा और अगले चार वर्षों में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि इस साल की रेलवे की जोधपुर मंडल के लिए यह कोई पहली सौगात नहीं है। राजस्थान के दो रेलवे स्टेशन बालोतरा और बीकानेर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है, जिनका लगभग 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। दोनों ही स्टेशन पर यात्रियों को आने वाले दिनों में हाईटेक सुविधाएं मिलने वाली हैं, जो ट्रैवल अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत देशभर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।