कौन हैं ये मंत्रीजी, पुलिस-ED की तरह खुद ने मारे ताबड़तोड़ छापे, गजब का था एक्शन

Published : May 29, 2025, 06:19 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 06:22 PM IST
Rajasthan Kirori Lal Meena News

सार

Rajasthan Kirori Lal Meena News : राजस्थान के कृषि मंत्री ने नकली खाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। किशनगढ़ और जयपुर में छापेमारी कर हजारों टन नकली DAP, SSP और जिप्सम जब्त किया गया। किसानों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Rajasthan Kirori Lal Meena News : राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने एक्शन मोड में हैं। नकली खाद के बढ़ते मामलों पर उन्होंने खुद मोर्चा संभालते हुए अजमेर जिले के किशनगढ़ और राजधानी जयपुर में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस कार्रवाई ने राज्य में मिलावटखोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है।

जब मंत्री जी खुद किशनगढ़ के एक गोदाम में जा पहुंचे

किशनगढ़ के उदयपुर कला गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर डॉ. मीणा ने खुद एक गोदाम पर छापेमारी की। वहां भारी मात्रा में नकली DAP (डाई-अमोनियम फॉस्फेट), SSP (सिंगल सुपर फॉस्फेट) और जिप्सम जब्त किए गए। छापे के बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जयपुर में कृषि विभाग का बड़ा एक्शन

जयपुर में भी हुई बड़ी कार्रवाई किशनगढ़ कार्रवाई के तुरंत बाद, जयपुर में कृषि विभाग की टीम ने डॉ. मीणा के निर्देश पर नीलकंठ एग्रो जेनेटिक्स नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारा। यहां बिना लाइसेंस के ह्यूमिड एसिड जैसे उत्पाद बेचे जा रहे थे, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। विभाग ने तत्काल प्रभाव से माल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

किसान को आर्थिक तंगी का शिकार बनाने का था प्लान

नकली खाद से हो रहा किसानों का नुकसान विशेषज्ञों का कहना है कि DAP, SSP और जिप्सम जैसी उर्वरक सामग्रियां फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में अहम भूमिका निभाती हैं। नकली खाद से फसल बर्बाद होती है, जिससे किसान आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं। यही कारण है कि मंत्री ने खाद आपूर्ति नेटवर्क की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं।

अब राजस्थान में होगा और बड़ा खुलासा

किसानों में रोष, सख्त सजा की मांग छापेमारी की खबर फैलते ही स्थानीय किसानों में गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। प्रशासन अब पूरे सप्लाई चैन को ट्रेस कर रहा है ताकि इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार और मिलावटखोरी के खिलाफ एक सशक्त संदेश बनकर सामने आई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची