नीट यूजी रिजल्ट के बाद से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब राजस्थान के अजमेर में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में संभावना है कि नीट यूजी परीक्षा रद्द हो जाएगी।
अजमेर. नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के बाद जो बवाल मचा है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद से ही देश के कई राज्यों में इसे लेकर प्रदर्शन जारी है। पिछले सप्ताह राजस्थान में NSUI के छात्रों ने अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन किए थे और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने परीक्षा को लेकर राजस्थान के कुछ जिलों में प्रदर्शन किया है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
अभाविप ने अजमेर में किया प्रदर्शन
अजमेर जिले में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पहले कलेक्ट्री के बाहर मानव श्रृंखला बनाई और काफी देर तक रास्ता जाम रखा। उसके बाद वे लोग वहीं सड़कों पर जमा हो गए। कलेक्टर और अन्य जन प्रतिनिधियों से मिलने के लिए वहीं बैठे रहे। छात्रों का कहना था की नकल गिरोह ने इस परीक्षा का भी सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने नीट परीक्षा को लेकर सीबीआई जांच करने की मांग की है और इस मांग को लेकर सरकार लिए एक ज्ञापन कलेक्टर को सौप है। कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है ।
यह भी पढ़ें : हनीट्रेप मामले में फंसे कैबिनेट मंत्री के पूर्व OSD, खूबसूरती के जाल में फंसाकर रेप केस की धमकी
छात्रों का फूट रहा आक्रोश
उल्लेखनीय है इस बार नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही नंबरों की गणना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि परीक्षा करने वाले मैनेजमेंट ने इसे लेकर बयान भी दिए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच के लिए राजस्थान के कुछ कोचिंग सेंटर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।
यह भी पढ़ें : जंगल सफारी का जल्दी ले लें मजा नहीं तो बंद हो जाएंगे टाईगर रिजर्व