'राहुल गांधी गौ मांस खाकर भगवान शिव की फोटो लाते हैं', किस नेता ने दिया यह बयान

Published : Jul 18, 2024, 10:52 AM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 11:03 AM IST
Rahul Gandhi

सार

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है, कहा कि राहुल गांधी गौ मांस खाकर भगवान महादेव का चित्र लेकर आते हैं। जोशी ने कहा कि हिंदू इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जयपुर. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी गौ मांस खाकर भगवान महादेव का चित्र लेकर आते हैं। दरअसल सीपी जोशी दौसा जिले में भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह पूरी बात कही। उन्होंने कहा- इस तरह की बातें हिंदू किसी भी हाल में बर्दाश्त करने वाला नहीं है।

राहुल गांधी पर जमकर बरसे बीजेपी नेता जोशी

जोशी ने कहा- ‘’कोई भारत में हिंदू को आतंकी और हिंसक कह देगा तो हम चुप बैठने वाले नहीं है। राम मंदिर का विरोध करने पर भी हम चुप नहीं बैठेंगे। कोई देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग पर बात बनाएगा तो वह बात भी बर्दाश्त करने वाली नहीं होगी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले देश भर में अफवाह फैलाई कि यदि भाजपा के 400 सीट आ गई तो वह संविधान बदल देंगे।''

'कांग्रेस ने कश्मीर पाकिस्तान को क्यों दिया...

उन्होंने कहा- ‘’लोकसभा चुनाव में हम थोड़ा पीछे रह गए। इसके भी कई कारण रहे, क्योंकि कांग्रेस के लोगों ने जनता में भ्रम फैलाने का काम किया और कई अन्य ताकतें उनके साथ लगी रहीं। 1952 में जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक कई कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को भी बताना चाहिए कि बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान देने के लिए उन्होंने कौन से काम किये। कांग्रेस पार्टी यह तो बताइए कि प्रधानमंत्री की कुर्सी की चाह रखने के लिए देश विभाजन किसने कराया और आधा कश्मीर पाकिस्तान को क्यों दे दिया।''

विधानसभा को लेकर फुल एक्टिव बीजेपी नेता

आपको बता दें कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली ह। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता लगातार फील्ड में एक्टिव हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-''अब 4 बेगम-36 बच्चे नहीं चलेंगे...'' BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य का विवादित बयान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद