5 बेटियों को मां ने दिया 11 करोड़ का उपहार, देशभर में हो रही इस शादी की चर्चा

राजस्थान में एक मां ने अपनी बेटियों को शादी में 11 करोड़ से अधिक का उपहार दिया। इस कारण ये शादी देशभर में चर्चा का विषय बन गई। आईये जानते हैं कैसे मां ने अपनी बेटियों को इतनी कीमती उपहार दिया है।

subodh kumar | Published : May 14, 2024 6:18 AM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में एक विधवा महिला ने अपनी पांच बेटियों की शादी की। इन बेटियों को मां ने 11.51 करोड़ रुपए की जमीन उपहार में दी है। यानी एक एक बेटी के हिस्से में करीब 2 करोड़ से अधिक की जमीन आई है। इसलिये इस शादी की चर्चा देशभर में हो रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Latest Videos

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। यह शादी हाल ही में अक्षय तृतीया के दिन हुई। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग अलग.अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले के महुआ कस्बे के कराहन का पुरा गांव का यह वीडियो है।

दहेज में दी करोड़ों की जमीन

एक विधवा महिला की पांच बेटियों की शादी हुई है। इनमें दो बेटियों की बारात तो कुरहाड़ का पुरा और तीन की बाराती जान गांव से आई। शादी के लिए विधवा मां ने अपनी पांच बेटियों को अपनी 6 बीघा जमीन में से 5 बीघा जमीन दे दी। इसकी पंच पटेल के द्वारा कीमत करीब 11.51 करोड रुपए आंकी गई है।

बेटी की शादी में दिया उपहार

हालांकि सोशल मीडिया पर जो यूजर कमेंट कर रहे हैं उन्हें लग रहा है कि इतने रुपए नगद दिए गए हैं लेकिन यह जमीन की कीमत है। आपको बता दे कि राजस्थान में आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास काफी जमीन है। जो अक्सर वह अपने बेटियों की शादी में गिफ्ट के रूप में देते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts