
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में एक विधवा महिला ने अपनी पांच बेटियों की शादी की। इन बेटियों को मां ने 11.51 करोड़ रुपए की जमीन उपहार में दी है। यानी एक एक बेटी के हिस्से में करीब 2 करोड़ से अधिक की जमीन आई है। इसलिये इस शादी की चर्चा देशभर में हो रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। यह शादी हाल ही में अक्षय तृतीया के दिन हुई। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग अलग.अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले के महुआ कस्बे के कराहन का पुरा गांव का यह वीडियो है।
दहेज में दी करोड़ों की जमीन
एक विधवा महिला की पांच बेटियों की शादी हुई है। इनमें दो बेटियों की बारात तो कुरहाड़ का पुरा और तीन की बाराती जान गांव से आई। शादी के लिए विधवा मां ने अपनी पांच बेटियों को अपनी 6 बीघा जमीन में से 5 बीघा जमीन दे दी। इसकी पंच पटेल के द्वारा कीमत करीब 11.51 करोड रुपए आंकी गई है।
बेटी की शादी में दिया उपहार
हालांकि सोशल मीडिया पर जो यूजर कमेंट कर रहे हैं उन्हें लग रहा है कि इतने रुपए नगद दिए गए हैं लेकिन यह जमीन की कीमत है। आपको बता दे कि राजस्थान में आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास काफी जमीन है। जो अक्सर वह अपने बेटियों की शादी में गिफ्ट के रूप में देते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।