राजस्थान का चुनावी रण: 5 करोड़ मतदाता किसका करेंगे राजतिलक, समझिए पूरा वोटर गणित

Rajasthan Election 2023 चुनाव आयोग ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 9, 2023 8:31 AM IST / Updated: Oct 09 2023, 06:46 PM IST

जयपुर. चुनाव आयोग ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आज आचार संहिता लगने के साथ ही राजस्थान में चुनावी चर्चाएं तेज होने लगी है। इस बार राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही चुनाव के 6 महीने पहले से ही मशक्कत करना शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा निकला कि चुनाव के 3 महीने पहले ही राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं की सभाएं हो चुकी है।

गहलोत सरकार रिपीट करवाने की चाह में...

राजस्थान में दोनों पार्टियों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार रिपीट करवाने की चाह में है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी किसी भी हाल में नहीं चाहती कि राजस्थान में हर बार सरकार चेंज होने का ट्रेंड खत्म हो। ऐसे में वह भी लगातार अपने वोटर को साधने में लगी हुई है।

राजस्थान में करीब 5.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता

ऐसे में आज बात राजस्थान में उन्हें वोटर्स कि जो राजस्थान में अपने मताधिकार का प्रयोग करके किसी भी पार्टी की सरकार को बनाते हैं। आपको बता दे कि राजस्थान में करीब 5.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता है। जिनमें 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार महिला मतदाता है। राजस्थान में 13232 सेक्स वर्कर्स मतदाता भी है। राजस्थान में 80 साल से ऊपर के 11.78 लाख लोग मतदाता है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से इन लोगों को इस बार राहत दी गई है कि यह घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इस बार 48 लाख से ज्यादा नए वोटर

वहीं राजस्थान में 2.73 करोड़ युवा मतदाता है। राजनीतिक जानकारों की माने तो 40 साल से ऊपर के लोग यदि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तो वह अपने पारिवारिक विचारधारा या फिर अपनी समर्थित पार्टी को ही वोट करते हैं लेकिन युवा ही एक ऐसा वोट बैंक है जो सरकार और पार्टियों के कामों और उनकी नीतियों के आधार पर उन्हें वोट देता है। आपको बता दे की राजस्थान में पिछले चुनाव के बाद अब तक 48.91 वोट नए जुड़े हैं। राजस्थान में इस बार 51756 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!