त्योहारों में भी करनी होगी ड्यूटी, इस विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द?

Published : Mar 27, 2025, 11:02 AM IST
chaitra navratri 2025

सार

government employees news :राजस्थान के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के कर्मचारियों को निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि उन्हें त्यौहारों पर भी दफ्तर जाना होगा। शनिवार से सोमवार तक छुट्टी रद्द, डॉक्यूमेंट होंगे रजिस्टर।

जयपुर. इस महीने के अंत में 30 मार्च को जहां हिंदू नव वर्ष (Hindu Navvarsh 2025) की शुरुआत होने जा रही है। साथ ही चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) भी शुरू हो जाएंगे। वहीं चांद दिखने पर 31 मार्च को ईद (Eid 2025) का पर्व भी मनाया जा सकता है। ऐसे में सभी लोग अपना-अपना त्यौहार मनाएंगे। लेकिन इस बीच राजस्थान में कुछ सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार के दिन भी अपने दफ्तर जाना होगा। जहां उन्हें आम दिनों की तरह पूरे दिन काम भी करना होगा।

राजस्थान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का सख्त आदेश

क्योंकि राजस्थान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि इस बार शनिवार से लेकर सोमवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद भी सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे। जहां डॉक्यूमेंट्स को रजिस्टर्ड किया जाएगा। इतना ही नहीं 28 मार्च से बजट घोषणा के क्रियान्वन के लिए जिला मुख्यालय पर हर सोमवार और शुक्रवार को एक पंजीयक कार्यालय सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा।

राजस्थान में ऐसा पहली बार  हो रहा…

आपको बता दें कि ऐसा कुछ पहली बार नहीं होने जा रहा है। हर बार वित्तीय वर्ष के अंत में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाते हैं। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब वित्तीय वर्ष के अंत के तीन दिनों में बड़े त्यौहार आ रहे हो।

राजस्थान में 31 मार्च को गणगौर का पर्व

बता दें कि राजस्थान में 31 मार्च को गणगौर का पर्व भी है। इस दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में गणगौर की सवारी भी निकलती है। महिलाओं का इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह होता है। लेकिन यदि कोई महिला मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग में नौकरी करती है तो उसे भी इस दिन दफ्तर जाना पड़ेगा।

खुशखबरी अप्रैल में ढेर सारी छुट्टियां

बता दें कि महीने के अंत में भले ही छुट्टियां कैंसिल हो गई हो लेकिन अगले महीने सरकारी कर्मचारियों की काफी छुट्टी आएगी। 6 अप्रैल को जहां रामनवमी का पर्व है तो वहीं 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती,14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और उसके बाद 29 अप्रैल को परशुराम जयंती आएगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में