ये लोग 31 दिसंबर से पहले कर लें यह जरूरी काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

राजस्थान में किसानों को फसल बीमा और जैविक खेती के लिए बड़ी राहत। फसल बीमा प्रीमियम में भारी छूट और जैविक खेती करने वालों को 1 लाख तक का इनाम।

जयपुर. किसानों की मेहनत उनकी फसल में झलकती है, लेकिन अक्सर प्राकृतिक आपदाओं और मौसम में बदलाव के कारण उनकी फसल को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग ने फसल बीमा और जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं।

फसल बीमा योजना का लाभ

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जीएल कुमावत ने जानकारी दी कि जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा के लिए अधिकृत है। इसके तहत ईसबगोल जैसी फसलों के लिए बीमा प्रीमियम 5% और अन्य फसलों के लिए 1.5% तय किया गया है। शेष राशि का भुगतान राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुदान के रूप में किया जाएगा।

Latest Videos

इसके अलावा, पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत आंवला, बैंगन, फूल गोभी, लहसुन, अमरूद, नींबू, आम और टमाटर जैसी फसलों का भी बीमा किया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक इस योजना का स्वतः लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यदि वे इस योजना से अलग होना चाहते हैं तो उन्हें 25 दिसंबर तक अपने बैंक को लिखित सूचना देनी होगी। जो किसान क्रेडिट कार्ड धारक नहीं हैं, वे भी बैंक, सीएससी और फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा योजना से जुड़ सकते हैं।

जैविक खेती को प्रोत्साहन

कृषि विभाग किसानों को जैविक खेती के लिए भी प्रेरित कर रहा है। विभाग के अनुसार, जिले में करीब 1,500 किसान 1,000 हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती कर रहे हैं। इस दिशा में प्रोत्साहन के लिए किसानों को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

जिले में 60 से अधिक जैविक खेती क्लस्टर स्थापित किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यह योजना उन किसानों के लिए है, जो तय मानकों को पूरा करते हैं और लगातार जैविक खेती के प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।

किसानों के लिए अवसर

सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सुरक्षा और जैविक खेती की ओर प्रोत्साहित करना है, जिससे कृषि क्षेत्र में उन्नति हो और किसान सशक्त बन सकें।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन