रफ्तार बनी काल! राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण हादसा! बस-बोलेरो की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत

Published : Feb 28, 2025, 10:09 AM IST
Amirgarh Road Accident

सार

Amirgarh News: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा! बस और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 10 से अधिक घायल। पढ़ें पूरी खबर और जानें हादसे की वजह।

अमीरगढ़। राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित सिरोही जिले में अमीरगढ़ के खुनिया गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस भीषण टक्कर में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब राजस्थान परिवहन निगम (एसटी) की एक बस तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी।

जेसीबी की मदद से निकाले गए शव

हादसे की सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रण किया। बोलेरो में फंसे मृतकों और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। बोलेरो में सवार लोग अमीरगढ़ तालुका के वीरमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें… 10 हैवानों के लिए फांसी मांग रहा है पूरा शहर, दिल दहला देगा विजयनगर रेप कांड

घायलों का इलाज जारी, तीन बच्चों की हालत गंभीर

पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने जारी की अपील

अमीरगढ़ पुलिस ने हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है। साथ ही प्रशासन ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की अपील की है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि गलती किसकी थी।

यह भी पढ़ें… राशन कार्ड वालों के लिए सरकार की नई चेतावनी! अगर आपने की गलती तो खैर नहीं...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज