ज्यूडिशियरी पर कमेंट कर फंसे सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यूडिशियरी पर दिए गए बयान पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Rajasthan HC notice: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यूडिशियरी पर दिए गए बयान पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि जो बयान गहलोत ने दी है वह प्रथम दृष्टया न्यायालयों को बदनाम करने वाला लग रहा क्योंकि यह किसी विशेष मामले या मामलों की कैटेगरी के संदर्भ में नहीं है बल्कि न्यायापालिका के खिलाफ सामान्य प्रकृति का है। जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस आशुतोष कुमार की बेंच इस मामले में एक पीआईएल पर सुनवाई कर रही थी। दरअसल, अशोक गहलोत ने एक बयान में देश के कोर्ट्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

कोर्ट ने तीन सप्ताह में सीएम अशोक गहलोत से मांगा जवाब

Latest Videos

हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान नोटिस जारी करते हुए डबल बेंच ने कहा कि हम प्रतिवादी का इस मामले में जवाब जानना चाहते हैं। दरअसल, यह पीआईएल, प्रतिवादी के न्यूजपेपर्स में छपे बयान के आधार पर दाखिल किया गया है। पीआईएल को वकील शिवशरण गुप्ता ने दाखिल किया है। अशोक गहलोत ने 30 अगस्त को बयान दिए थे। उन्होंने अपील किया कि कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान में लेकर अशोक गहलोत पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनका बयान भारतीय संविधान के आर्टिकल 215 का उल्लंघन है। वकील शिवशरण गुप्ता कोर्ट में स्वयं उपस्थित हुए थे।

क्या कहा था अशोक गहलोत ने जिस पर मचा बवाल?

अशोक गहलोत ने मीडिया में बयान दिया था: आज जो बताइए इतना करप्शन हो रहा है ज्यूडिशियरी के अंदर, इतना भयंकर करप्शन है, कई वकील तो मैंने सुना है, लिख के ले जाते हैं जजमेंट और जजमेंट वही आता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh