ज्यूडिशियरी पर कमेंट कर फंसे सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Published : Sep 03, 2023, 03:41 PM ISTUpdated : Sep 03, 2023, 04:02 PM IST
CM Ashok Gehlot

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यूडिशियरी पर दिए गए बयान पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Rajasthan HC notice: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यूडिशियरी पर दिए गए बयान पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि जो बयान गहलोत ने दी है वह प्रथम दृष्टया न्यायालयों को बदनाम करने वाला लग रहा क्योंकि यह किसी विशेष मामले या मामलों की कैटेगरी के संदर्भ में नहीं है बल्कि न्यायापालिका के खिलाफ सामान्य प्रकृति का है। जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस आशुतोष कुमार की बेंच इस मामले में एक पीआईएल पर सुनवाई कर रही थी। दरअसल, अशोक गहलोत ने एक बयान में देश के कोर्ट्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

कोर्ट ने तीन सप्ताह में सीएम अशोक गहलोत से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान नोटिस जारी करते हुए डबल बेंच ने कहा कि हम प्रतिवादी का इस मामले में जवाब जानना चाहते हैं। दरअसल, यह पीआईएल, प्रतिवादी के न्यूजपेपर्स में छपे बयान के आधार पर दाखिल किया गया है। पीआईएल को वकील शिवशरण गुप्ता ने दाखिल किया है। अशोक गहलोत ने 30 अगस्त को बयान दिए थे। उन्होंने अपील किया कि कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान में लेकर अशोक गहलोत पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनका बयान भारतीय संविधान के आर्टिकल 215 का उल्लंघन है। वकील शिवशरण गुप्ता कोर्ट में स्वयं उपस्थित हुए थे।

क्या कहा था अशोक गहलोत ने जिस पर मचा बवाल?

अशोक गहलोत ने मीडिया में बयान दिया था: आज जो बताइए इतना करप्शन हो रहा है ज्यूडिशियरी के अंदर, इतना भयंकर करप्शन है, कई वकील तो मैंने सुना है, लिख के ले जाते हैं जजमेंट और जजमेंट वही आता है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची