राजस्थान का अजीबो गरीब मामला, ब्लड सैंपल लेकर पहुंचे सांसद और उनके साथी, कहा-'टेस्ट कर लो हम हिंदू नहीं है'

Published : Jun 29, 2024, 05:49 PM IST

राजस्थान में एक अजीब ही तरीके का विवाद भड़क रहा है। ये विवाद आदिवासी और हिंदू को लेकर खड़ा हुआ है।

PREV
17
राजस्थान का अजीबो गरीब मामला, ब्लड सैंपल लेकर पहुंचे सांसद और उनके साथी, कहा-'टेस्ट कर लो हम हिंदू नहीं है'

ब्लड सैंपल लेकर पहुंचे सांसद राजकुमार रोट और उनके साथी।

27
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में लोग

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में लोग अपने ब्लड के सैंपल लेकर पहुंचे हैं । इन लोगों की अगुवाई बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट से हाल ही में चुने गए सांसद राजकुमार रोत कर रहे हैं ।

37
DNA टेस्ट कराने को लेकर विवाद

पिछले दिनों मदन दिलावर ने कहा था कि जो भी हिंदू नहीं है, हम उसका DNA टेस्ट कर लेंगे। DNA टेस्ट कराने को लेकर ही राजकुमार और कई कांग्रेसी विधायक मदन दिलावर के यहां अपने ब्लड के सैंपल लेकर पहुंचे हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया और उनके ब्लड सैंपल ले लिए गए ।

47
दरअसल पूरा विवाद राजकुमार और आदिवासी शब्द को लेकर है

दरअसल पूरा विवाद राजकुमार और आदिवासी शब्द को लेकर है। राजकुमार खुद को हिंदू कहलवाना पसंद नहीं करते , उनका कहना है हम आदिवासी हैं और हमें आदिवासी ही रहने दें।

57
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान

इसी आदिवासी शब्द के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि हम सब हिंदू हैं और जो भी हिंदू नहीं है, उसका डीएनए टेस्ट कर लेंगे । यह विवाद इतना भड़क चुका है कि अब भारतीय जनता पार्टी बैक फुट पर नजर आ रही है ।

67
राजकुमार का बयान

राजकुमार का कहना है कि यह हिंदू और आदिवासी से जुड़ा ब्लड सैंपल वाला विवाद हुए सड़क से लेकर संसद तक लेकर जाएंगे।

77
राजस्थान में आने वाले कुछ समय में कई सीटों पर विधायकों के उप चुनाव होने हैं

राजस्थान में आने वाले कुछ समय में कई सीटों पर विधायकों के उप चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी को कुछ सीट हाथ से निकलने का भी डर है।

Recommended Stories