राजस्थान के नीमकाथाना में अंधविश्वास के चलते मां ने अपने 19 दिन के मासूम बेटे की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपी मां से सच्चाई उगलवाई।
नीमकाथाना। राजस्थान के नीमकाथाना जिले के जीलो गांव में 2 दिन पहले 19 दिन के मासूम का शव घर में ही रखी पानी की टंकी में पड़ा मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जब इस मामले की तह तक पहुंची तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। क्योकि 19 दिन के नवजात की हत्या में आरोपी कोई और नहीं बल्कि मासूम की मां ही है। जिसने अंधविश्वास के चक्कर में शादी के 8 साल बाद हुए अपनी कोख से जन्मे जिगर के टुकड़े को पानी में डुबोकर मार डाला।
नीमकाथाना के एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि दिन के मासूम की हत्या उसकी मां सरोज के द्वारा रात को 2:30 के करीब की गई। सुबह परिजनों को पानी की टंकी में शव पड़ा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो पुलिस को सरोज के हावभाव देखकर लगा कि वह पुलिस से कुछ छुपा रही है। ऐसे में पुलिस का शक बढ़ता गया। जब पुलिस ने शुरू में सरोज से पूछताछ की तो पहले वो आनकानी कर रही थी, लेकिन जब पुलिस ने कर्रा किया तो उसने पूरी घटना उगल डाली।
आरोपी महिला सरोज ने पुलिस को बताया कि वह अपने 19 दिन के मासूम के साथ सो रही थी। इसी दौरान उसके सपने में सफेद साड़ी पहने हुए एक महिला आई, जिसने कहा कि ये बेटा सही नहीं है। इसे तुम्हें मारना होगा। यह कहने के बाद महिला गायब हो गई और जैसे ही सरोज की नींद खुली तो वह डर गई। उसने अपने बच्चे को गोद में उठाया और पानी की टंकी में डालकर वापस आ गई।
खुद के ही बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद सरोज कमरे में जाकर सोने लगी। उसने खुद ही अपने बच्चों के गायब होने का शोर मचाया। जब परिवार ने तलाश शुरू की तो बच्चे का शव टंकी में पड़ा मिला। सरोज उसे देखकर रोने का नाटक करने लगी। पुलिस के अनुसार सरोज और उसके पति कृष्ण कुमार की शादी के 8 साल हो चुके हैं। उनके बच्चे नहीं थे। काफी दवा और दुआ के बाद यह बेटा पैदा हुआ था। अभी परिवार बच्चा होने की खुशी में कार्यक्रम भी करने वाला था, लेकिन इसके पहले ही मां ने अंधविश्वास के चक्कर में आकर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें...
PM मोदी के एक मैसेज ने बदल दी इस बंदे की तकदीर, राज जानने दूर-दूर से आते हैं लोग
IAS टीना डाबी की हुई तारीफ, क्यों सतीश पूनिया के सामने 5 बार झुकाया सिर - Video