आज गुरुवार (23 मई) को बुद्ध पूर्णिमा है। आज के दिन राजस्थान में अबूझ सावे यानी शादियां हैं। इन शादियों से पहले होने वाले आयोजनों में खराब या पुराने खाने के कारण फूड पॉइजनिंग के केस सामने आ रहे हैं।
Rajasthan food poisoning: आज गुरुवार (23 मई) को बुद्ध पूर्णिमा है। आज के दिन राजस्थान में अबूझ सावे यानी शादियां हैं। इन शादियों से पहले होने वाले आयोजनों में खराब या पुराने खाने के कारण फूड पॉइजनिंग के केस सामने आ रहे हैं। एक बड़ा मामला कल बुधवार (22 मई) की रात राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है। मावे की रबड़ी खाने के बाद इतने मेहमानों की तबियत खराब हुई कि कल रात आठ बजे से आज सवेरे आठ बजे तक करीब एक सौ पचास मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शादी के आयोजन में खराब खाना खाने से दो सरकारी अस्पताल तो भर गए, उसके बाद निजी अस्पतालों में ले जाया गया। ये मामला लालसोट इलाके में स्थित बिलौणा कलां गांव का है। गांव में रहने वाले भरत लाल मीणा के बेटे की आज शादी है। शादी से पहले मीणा समाज में होने वाले मांडा आयोजन में कल रात सवाई माधोपुर और अन्य जिलों से भी मेहमान शामिल हुए। मायरा भरने के लिए सवाई माधोपुर से आए मेहमानों ने पहले तो खाना खाया और उसके बाद मायरा यानी भात का आयोजन शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: बेटी की एक गलती से इतने टूटे माता-पिता, जिंदा में कर दिया उसका अंतिम संस्कार, बोले-वो मर गई
राजस्थान में मावे की रबड़ी का नाश्ता बनी मुसीबत
राजस्थान में मायरा के दौरान ही मेहमानों और परिवार के लोगों ने मावे की रबड़ी का नाश्ता किया। उसके बाद रात करीब नौ बजे के आसपास लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद मोशन की शिकायत हुई। नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अस्पताल भर गया तो दूसरे सरकारी अस्पताल में मरीजों को लाया गया। वह भी भर गया तो निजी अस्पतालों में मरीजों को लाया गया। बताया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। कल रात से आज सवेरे तक करीब 150 मेहमान अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में दो कलयुगी भाइयों ने मिलकर किया शर्मनाक कांड, ये खबर आपको कर सकती है अलर्ट, पढ़े पूरी घटना का घिनौना सच