IAS और IPS की अनोखी शादी: बिना दहेज के सिर्फ 1 रुपए का शगुन लिया, बनी मिसाल

Published : Feb 22, 2025, 10:04 AM IST
IAS और IPS की अनोखी शादी: बिना दहेज के सिर्फ 1 रुपए का शगुन लिया, बनी मिसाल

सार

IAS-IPS Unique Marriage: राजस्थान में आईएएस भारती और आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी चर्चा में, बिना दहेज के सिर्फ 1 रुपए का शगुन लिया। समाज में नई पहल का उदाहरण।

IAS-IPS Unique Marriage: भारत में उच्च पदों पर नौकरी करने वाले लोगों की शादी को लेकर अक्सर यही धारणा होती है कि इनमें भारी दहेज लिया जाता है। लेकिन राजस्थान में हाल ही में हुई एक अनोखी शादी ने इस सोच को बदल दिया है। यह शादी चर्चा में इसलिए है क्योंकि आईपीएस दूल्हे ने दहेज लेने से इनकार कर केवल 1 रुपए का शगुन लिया।

IAS भारती और IPS राजकुमार मीणा की शादी बनी मिसाल

भरतपुर के सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र मीणा की बेटी आईएएस भारती की शादी आईपीएस राजकुमार मीणा के साथ संपन्न हुई। शादी के दौरान जब दूल्हे को गिफ्ट देने की बारी आई, तो प्रकाश चंद्र ने उन्हें कई उपहार देने चाहे। लेकिन आईपीएस राजकुमार मीणा ने सभी गिफ्ट लेने से मना कर केवल शगुन के रूप में 1 रुपए का सिक्का और नारियल लिया।

दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत संदेश

यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि यह समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है। आईएएस भारती और आईपीएस राजकुमार दोनों राजस्थान के आदिवासी समाज से आते हैं। उनका मानना है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए बदलाव जरूरी है। राजस्थान के आदिवासी समाज में समय-समय पर दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए चर्चाएं होती रहती हैं। यह शादी इस दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें…PNB रिकवरी टीम पर कुत्ते छोड़ें, सरियों से पीटा, गाड़ी फूंकी, तोड़ दिए हाथ पैर

गरीब परिवारों के लिए प्रेरणा

समृद्ध परिवारों के लिए दहेज देना एक आम बात हो सकती है, लेकिन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन जाता है। कई माता-पिता अपनी बेटियों की शादी में दहेज चुकाने के लिए कर्ज तक ले लेते हैं, जिसे चुकाते-चुकाते उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती है। आईएएस भारती और आईपीएस राजकुमार की शादी उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो दहेज प्रथा को खत्म करना चाहते हैं। यह संदेश देता है कि शादी सिर्फ दो परिवारों का मिलन होती है, न कि लेन-देन का सौदा।

राजस्थान में दहेज मुक्त शादियों का बढ़ता चलन

राजस्थान में इन दिनों कई ऐसी शादियां हो रही हैं जहां दूल्हे दहेज लेने से इनकार कर रहे हैं। हाल ही में एक अन्य शादी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दुल्हन ने केवल 1 रुपए का सिक्का लेकर शादी कर ली और अपने पिता द्वारा दिए गए लाखों रुपये के गिफ्ट लेने से मना कर दिया। आईएएस भारती और आईपीएस राजकुमार मीणा की यह शादी एक मिसाल बन गई है, जो समाज में बदलाव लाने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है। अगर ऐसी शादियों को और बढ़ावा दिया जाए, तो निश्चित रूप से दहेज प्रथा को खत्म करने में सफलता मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें…30 हजार श्रमिकों ने 15 साल में बनाया महल...यहां होगी शिवराज सिंह के बेटे की शादी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी