
Rajasthan News: हमेशा हम देखते हैं कि लोग अपनी मौत या भविष्य में किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए खुद का जीवन बीमा करवाते हैं। वह सोचते हैं कि वह तो इस दुनिया से चले जाएंगे। लेकिन उनके जाने के बाद परिवार के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपको बीमा राशि नहीं मिल पाती, ऐसा बीमा कंपनी के द्वारा कई बार कहा जाता है लेकिन आप एक छोटा सा काम करके अपनी राशि ले सकते हैं।
जयपुर के एडवोकेट अनिरुद्ध माथुर ने बताया कि सत्यप्रकाश रावत और सुधा रावत ने अपनी अपनी हेल्थ पॉलिसी करवाई थी। जो 5 जनवरी 2018 से 4 जनवरी 2019 की थी। इसी दौरान अचानक सुधा का वजन 102 किलो हो गया और उन्हें सांस देने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने इंदौर के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया और छुट्टी दे दी। इस ऑपरेशन में 2.71 लख रुपए खर्च हुए। ऐसे में दंपति ने बीमा करने वाली कंपनी से आग्रह किया कि उन्हें ऑपरेशन की यह राशि क्लेम के रूप में मिले। लेकिन कंपनी ने यह राशि देने से मना कर दिया क्योंकि कंपनी द्वारा यह कहा गया कि सुंदर दिखने के लिए सुधा के द्वारा ऑपरेशन करवाया गया।
यह भी पढ़ें…महाशिवरात्रि पर झटका! जयपुर का यह प्राचीन शिव मंदिर फिर रहेगा बंद, जानें वजह
हालांकि सुधा ने इस पर अपना जवाब देते हुए कहा कि यह उसकी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं है बल्कि डॉक्टर के परामर्श पर ही उन्होंने स्लीप एपनिया बीमारी का इलाज करवाया था। इसलिए उन्हें क्लेम की राशि दी जाए।
अब इस मामले में जयपुर उपभोक्ता आयोग के द्वारा महत्वपूर्ण फैसला सुनाया गया है। उपभोक्ता आयोग के द्वारा कहा गया कि जीवन बचाने के लिए वजन बढ़ाने को सुंदरता बढ़ाना या सौंदर्य प्रसाधन नहीं मान सकते। ऐसे में कंपनी ऑपरेशन की राशि 2.71 लाख रुपए 9% ब्याज सहित दंपति महिला को दें। एडवोकेट अनिरुद्ध माथुर बताते हैं कि कई बार हम लोग कंपनी द्वारा कही बातों पर विश्वास कर लेते हैं और कोर्ट में नहीं जाते। लेकिन यदि ऐसे मामले होते हैं तो हमें कोर्ट में अपील करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें… SHOCKING मजाकः दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से भर दी हवा, फटी आतें-आंखें बाहर और लिवर डैमेज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।