राजस्थान में 3OOO लोगों की चमकी ऐसी किस्मत, नए साल के पहले दिन मिली सरकारी नौकरी

Published : Jan 01, 2026, 02:09 PM IST

Rajasthan Patwari Examination Final Result : नए साल 2026 के पहले दिन राजस्थान के हजारों युवाओं को सबसे बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट मिला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 

PREV
15
न्यू ईयर का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला

राजस्थान के हजारों युवाओं के लिए नए साल का पहला दिन यानि 1 जनवरी 2026 किस्मत वाला रहा। जिन्हें न्यू ईयर का इतना बड़ा तोहफा मिला कि उनकी सरकारी नौकरी लग गई। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 3 हजार 705 पदों पर पटवारियों की नियुक्ति मिलेंगे।

25
6 लाख 72 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी

बता दें कि 17 अगस्त 2025 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी। जिसमें 6 लाख 72 हजार 11 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। वहीं बोर्ड ने 3 दिसंबर 2025 को पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया था। साथ इन चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। लेकिन नियुक्ति नहीं बांटे गए थे।

35
चेक करते रहें दिशा-निर्देश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जल्द ही अभ्यर्थियों को ज्वानिंग संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। वह आधिकारिक वेबसाइट पर आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से चेक करते रहें।

45
कब पटवारी कार्यभार संभालेंगे?

पटवारी भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट उम्मीदवार जल्द ही अलग-अलग जिलों में पटवारी के पद पर कार्यभार संभाल काम शुरू करेंगे। जिनके लिए आज 1 जनवरी 2026 को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

55
शहर से लेकर गांव तक खुशी

राजस्थान में पटवारी भर्ती से ना सिर्फ 3 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राजस्व व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साथ सालों से लंबित पड़े किसानों के केस को निपटाने में भी सहायता मिलेगी।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories