राजस्थान में फरार अपराधियों की नहीं खैर, 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने फरार अपराधिकयों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिसके चलते एक 25 हजार का फरार ईनामी आरोपी राधा रानी मंदिर के बाहर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

subodh kumar | Published : Jun 24, 2024 11:42 AM IST / Updated: Jun 24 2024, 05:23 PM IST

कोटा. राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने अपहरण-डकैती के मामले में थाना कैथून, जिला कोटा ग्रामीण में 12 साल से वांछित आरोपी मुरारीलाल शर्मा को, गोवर्धन जिला मथुरा को बरसाना इलाके से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी पर एसपी कोटा ग्रामीण द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

 

अपराधियों को पकड़ने लगाई टीम

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, वांछित, इनामी एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पुलिस मुख्यालय से टीम भेजी गई है।

 

राधा रानी मंदिर के बाहर घेरा

एडीजी दिनेश एम एन ने बताया टीम को सूचना मिली कि कोटा ग्रामीण के थाना कैथून में 12 साल से वांछित आरोपी मुरारी लाल बरसाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है। जो रविवार को राधा रानी मंदिर आएगा। इस सूचना पर टीम ने बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर के बाहर घेराबंदी कर आरोपी मुरारी लाल शर्मा को अरेस्ट कर लिया। जिसे थाना कामां लाकर साइबर सेल प्रभारी एएसआई भूपेंद्र सिंह की टीम को सुपर्द कर दिया गया।

 

यह है मामला

IPS एमएन ने बताया कि 18 अक्टूबर 2012 को खुशालीपुरा थाना कनवास निवासी किसान बाबूलाल गुर्जर अपने गांव से भामाशाह मंडी कोटा में धनिया बेचने आया था। वापसी में एक ड्रम में डीजल भरवाकर अपने ट्रैक्टर से लौट रहा था। पीछे से आई एक जाइलो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने उसे रुकवाया और एक्सीडेंट करके आना कह जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर अगवा कर लिया। उनमें से दो लड़के किसान का ट्रैक्टर लेकर कोटा की ओर चले गए। बाकी बदमाशों ने रास्ते में किसान से मारपीट कर उसका मोबाइल और पास में रखे 10500 छीन लिए और रावतभाटा के पास जावरा गांव के एक स्कूल के खंभे से बांधकर फरार हो गए।

 

छह आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मामले में कैथून पुलिस द्वारा घटना के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। लूट के ट्रैक्टर का खरीददार मुरारी लाल शर्मा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। लंबे समय बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगने पर माह अप्रैल 2024 को एसपी कोटा ग्रामीण द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। यह गिरोह कई बार इस प्रकार की वारदातें कर चुका है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा