Rajasthan Road Accidents : राजस्थान में राजसमंद और डीडवाना में दो भीषण सड़क हादसों में छह लोगों की मौत और दर्जनभर से अधिक घायल हुए। राजसमंद में बस-ट्रक टक्कर और डीडवाना में रोडवेज बस-बोलेरो भिड़ंत से दुखद दुर्घटना हुई। पुलिस जांच कर रही है.3
Rajsamand Deedwana Crash : राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात राजसमंद और आज सुबह डीडवाना में हुए दो अलग-अलग हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। इन दुर्घटनाओं में कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राजसमंद में बस-ट्रक भिड़ंत, दो की मौत, आठ घायल
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र स्थित गोमती चौराहे पर देर रात एक रोडवेज बस और मिनी ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के चालक मौके पर ही दम तोड़ बैठे। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर गोमती चौकी पुलिस और टोल एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों व होटल स्टाफ की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और राजसमंद के आरके सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवे-8 पर सड़क निर्माण कार्य के चलते सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त थे। हल्की बारिश में फिसलन होने के कारण मिनी ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस से जा टकराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर परिजनों को सूचना दे दी है।
डीडवाना में बोलेरो-बस की भिड़ंत, चार की दर्दनाक मौत
इधर, नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र में जसवंतगढ़ के पास शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और बोलेरो कार आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चूरू जिले के राजलदेसर और मौमासर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि बस में सवार कई यात्री भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान में हो रहे एक्सीडेंट दे रहे टेंशन
सख्त कदम उठाने की जरूरत दोनों हादसों के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़कों और लापरवाह ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुधार कार्य में तेजी लाने और हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे सड़क हादसे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।