शाम को मीटिंग और रात को ही कर दी सर्जिकल स्ट्राइक, CM ने कहा किसी को मत छोड़ना

Published : May 01, 2025, 01:11 PM IST
Rajasthan Security agencies

सार

Rajasthan News : जयपुर में आतंकी हमले के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कई संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी। सीएम ने कहा, किसी को नहीं छोड़ेंगे।

जयपुर.  Rajasthan News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। खासकर बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को चिन्हित कर डिपोर्ट करने का अभियान तेज किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर यह विशेष ऑपरेशन शुरू किया गया हैए जो लगातार जारी है। सीएम ने इस मामले में कल शाम ही मीटिंग की और उसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया।

100 से अधिक संदिग्धों को जयपुर पुलिस ने पकड़ा

गुरुवार तड़के 4 बजे से सुबह 8 बजे तक जयपुर के विभिन्न इलाकों हसनपुरा, दौलपुरा और भांकरोटा, में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 35 के दस्तावेज फर्जी पाए गए। जांच एजेंसियां इन व्यक्तियों की कॉल डिटेल, पैसों के लेन.देन और संपर्क सूत्रों की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

बांग्लादेश सरकार से डिपोर्टेशन की प्रक्रिया होगी पूरी

अब तक 50 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश भेजा जा चुका है। एडिशनल कमिश्नर डॉण् रामेश्वर सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी संदिग्धों को अलवर स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा जा रहा है, जहां से सीबीआई के जरिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क कर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सीएम भजनलाल शर्मा का पुलिस को साफ निर्दोष

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए और स्थानीय नागरिकों की मदद से सत्यापन की प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जाए। इस अभियान को लेकर प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियां एकजुट होकर काम कर रही हैं ताकि राज्य में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी