राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदला है। अब आंधी-तुफान प्रदेश में इस तरह कहर बरपा रहा है कि दो लोगों की इससे मौत हो गई। वहीं कई मकान और पेड़ गिर चुके हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर. चक्रवाती तूफान मोगा के असर से राजस्थान में मौसम पूरी तरह बदल चुका है। राजस्थान में बीते 2 दिनों से कई जिलों में तेज आंधी चली है। लेकिन इस मौसम का यह दौर थमने वाला नहीं है। राजस्थान में अभी आगामी 3 से 4 दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। आंधी चलने से कई इलाकों में नुकसान भी हो सकता है।
आंधी ऐसी चली...एक बच्ची और एक दुकानदार की मौत
राजस्थान में आंधी जानलेवा साबित हो रही है। रविवार शाम को राजधानी जयपुर में दौरान दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी। इसके अलावा झुंझुनू जिले में भी एक दुकानदार की मौत हुई। वही राजस्थान के कई जिलों में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। कई लोगों के घर टूट गए हैं। तो किसानों का भी काफी नुकासान हुआ है।
राजस्थान के इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में फिलहाल चक्रवात मोगा का असर अगले 3 से 4 दिन प्रभावी रह सकता है। ऐसे में राजस्थान के अजमेर,अलवर,भरतपुर,भीलवाड़ा,बूंदी,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर,डूंगरपुर,जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली,कोटा,राजसमंद,सवाई माधोपुर,सीकर,सिरोही, टोंक,उदयपुर,बाड़मेर बीकानेर, और हनुमानगढ़ सहित ज्यादातर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट है।
20 मई के बाद मौसम में 1 दिन नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा
वहीं मौसम विभाग की माने तो 18 मई के बाद इस चक्रवात का असर कम हो जाएगा। जिससे तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू होगा। हालांकि 20 मई के बाद मौसम में 1 दिन नया पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है। इस विक्षोभ के असर से राजस्थान में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने के साथ ही बारिश का दौर शुरू होगा। वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस बार गर्मी का सीजन काफी कम समय रहा क्योंकि अब तक 8 से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से गर्मी के मौसम में बारिश का दौर रहा। वहीं इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है।