RBSE बोर्ड में टॉपर बनी सीकर की बेटी, देखिए 10वीं की मार्कशीट 100/100 नंबर

Published : May 19, 2025, 08:33 AM IST
RBSE 10th 12th Result 2025

सार

RBSE 10th 12th Result 2025 : राजस्थान बोर्ड इस सप्ताह  RBSE 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। लाखों स्टूडेंट इसका इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच जनिए पिछले साल की टॉपर छात्रा की कहानी, जो 100 में से 100 अंक हासिल किए थे।

RBSE 10th 12th Result 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने वाले हैं, और इस बीच पिछले साल की एक प्रेरणादायक कहानी फिर चर्चा में है। सीकर जिले के लोसल कस्बे की रहने वाली ज्योति ने RBSE 10वीं परीक्षा 2024 में अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा किया, जिसे लोग अब तक याद कर रहे हैं।

RBSE 10th रिजल्ट में ज्योति को मिले 600 में से 593 अंक

ज्योति ने कुल 600 में से 593 अंक प्राप्त कर पूरे जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की थी। उनकी मार्कशीट खासकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, क्योंकि इसमें संस्कृत और विज्ञान जैसे विषयों में उन्होंने 100 में से पूरे 100 अंक प्राप्त किए थे। इसके अलावा गणित और हिंदी में 99-99 अंक, अंग्रेजी में 98 और सामाजिक विज्ञान में 97 अंक हासिल किए थे।

शेखावाटी गर्ल्स शिक्षा निकेतन, लोसल की छात्रा है ज्योति

ज्योति शेखावाटी गर्ल्स शिक्षा निकेतन, लोसल की छात्रा रही हैं। उनके पिता गोविन्द राम और माता संतोष देवी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने भी उसकी मेहनत और अनुशासन की खुले दिल से सराहना की।

कैसा था पिछले साल RBSE का दसवीं का रिजल्ट 

RBSE द्वारा पिछले वर्ष जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 93.03% छात्र पास हुए थे। इनमें से लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था, जो शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। ज्योति की यह सफलता सिर्फ नंबरों की नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि लगन और निरंतर अभ्यास से कोई भी छात्र असाधारण प्रदर्शन कर सकता है। वह आज उन हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा हैं, जो इस वर्ष अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची
अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी