जयपुर में अरबपतियों का महाकुंभ: PM मोदी ने किया राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन

Published : Dec 09, 2024, 10:04 AM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 12:25 PM IST
 rising rajasthan summit 2024 inaugurated by pm narendra modi cm bhajanlal sharma gautam adani

सार

जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमें 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 32 देशों की भागीदारी दिखाई देगी। पीएम मोदी भी इस समिट में शिरकत करने जा रहे हैं।

जयपुर. जयपुर में आज 9 दिसंबर, से तीन दिवसीय ...राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट... का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10.30 पर जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और राजस्थान के विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बता दें कि इस तीन दिवसीय समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि और 5000 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट के पहले दिन संबोधित भी किया।

पीएम मोदी बोले-आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक

पीएम बोले...... राजस्थान आने से पहले ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि उत्साहित हूं... जयपुर पहुंचने के बाद पीएम ने कहा कि मैं राजस्थान आने के बाद अभिभूत हूं...। आज राजस्थान के विकास की यात्रा में एक बड़ा दिन है। दुनिया भर से आए डेलीगेट्स और इनव्रेस्‍टस पिंक सिटी आए हैं। राइजिंग राजस्थान समिट में आप सभी का स्वागत है। मैं राजस्थान बीजेपी सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाईयां देता हूं। राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है। पीएम ने राजस्थान के लोग हारना नहीं जानते। पीएम से पहले कुमार मंगलम बिडला, गौतम अड़ाणी, अनिल अग्रवाल समेत कई दिग्गज कारोबारियों ने अपना पक्ष रखा। सीएम भजन लाल ने पीएम के स्वागत की स्पीच पढ़ी और राजस्थानी पगड़ी पहनाने के बाद चंदन से बनी एक तलवार भेंट की। पीएम ने कपड़े पर ब्लॉक पिंट्र भी किया।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की अर्थव्यवस्था को अगले पांच वर्षों में दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि समिट के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर समझौता ज्ञापन यानी एमओयू किए जा चुके हैं।

32 देशों के यह कारोबारी पहुंचे जयपुर

इस अंतरराष्ट्रीय समिट में 32 देशों के 5000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें 17 देश ...कंट्री पार्टनर... के रूप में शामिल हैं। कार्यक्रम में गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल जैसे प्रमुख उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी उपस्थित हैं। समिट का उद्घाटन सत्र आर्थिक और व्यवसायिक जगत के लिए विशेष महत्व रखता है। इसमें निवेशकों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों, और व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया। आयोजन में राजस्थान की औद्योगिक प्रगति और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण पर चर्चा की गई।

राज्य के विकास की नई दिशा

इस समिट से न केवल बड़े पैमाने पर निवेश के अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास को भी बढ़ावा देगा। राजस्थानए विशेष रूप से पर्यटन, ऊर्जा, खनिज और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में अपनी संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर पेश कर रहा है। बता दें कि यह समिट राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समिट राजस्थान के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद