20 साल की उम्र में शादी की 10: राजस्थान से MP और महाराष्ट्र तक इस लड़की के चर्चे

Published : Aug 06, 2025, 10:25 AM IST
banswar news

सार

Marriage Scam India: इंदौर की 20 वर्षीय सलोनी सोलंकी पर शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। महाराष्ट्र में 10वीं शादी करते पकड़ी गई सलोनी अब तक नौ युवकों को फंसा चुकी थी। पुलिस पूरे रैकेट की जांच में जुटी है। 

बांसवाड़ा/इंदौर। शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश होते ही सनसनी फैल गई है। इस बार मामला इंदौर की 20 वर्षीय युवती सलोनी सोलंकी का है, जिसे महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 1 अगस्त को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह 10वीं शादी करने जा रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि सलोनी अब तक नौ युवकों से शादी कर ठगी कर चुकी है, जिनमें राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का एक युवक भी शामिल है।

बांसवाड़ा के दूल्हे ने कर दिया शाकिंग खुलासा

जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा के घाटोल निवासी भुवनेश जैन ने दलाल सरिता जैन के जरिए सलोनी से विवाह किया था। शादी से पहले सलोनी ने 500 रुपए के स्टांप पेपर पर विवाह अनुबंध किया और भुवनेश से 3.70 लाख रुपए नकद लिए। शादी के बाद केवल 15 दिन तक वह ससुराल में रही, फिर पिता की बीमारी का बहाना बनाकर 87 हजार रुपए और लेकर इंदौर चली गई। शुरुआत में सलोनी फोन पर बहाने बनाकर भुवनेश को आश्वस्त करती रही, लेकिन बाद में संपर्क तोड़ दिया। संदेह होने पर भुवनेश ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह पहले भी दो शादियां कर चुकी थी और बांसवाड़ा की शादी उसकी तीसरी ठगी थी। इसके बाद उसने एक महीने में छह और शादियां कर करोड़ों की ठगी की पटकथा रची।

यह भी पढ़ें-किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म कहानी जैसा यह मामला, जिसमें प्यार, धोखा और प्लानिंग की पटकथा

महाराष्ट्र पहुंची थी 10वीं बार शादी करने

सलोनी की गिरफ्तारी तब हुई जब वह 10वीं बार शादी करने महाराष्ट्र पहुंची। स्थानीय पुलिस को पहले से उसकी हरकतों की जानकारी थी, इसलिए उसे मौके पर ही धरदबोचा गया। हैरानी की बात यह रही कि जिस युवक से वह विवाह करने वाली थी, वह भी ठगी की सच्चाई जानकर स्तब्ध रह गया। इस पूरे मामले में दलाल सरिता जैन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पीड़ित भुवनेश ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सलोनी और दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी