सऊदी अरब के एक नियम के चलते राजस्थान के सैकड़ों लोगों को मिली निराशा, इस गलती के चलते नहीं कर सकेंगे हज यात्रा

जिस कोविड वैक्सीन ने कोरोना जैसी महामारी के कदम रोक दिए थे उसने अब हज यात्रियों की उम्मीदों पर भी स्टॉप लगा दिया है। सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का नियम जारी किया है। इसके चलते सैकड़ों यात्री हज नहीं कर पाएंगे।

जयपुर (jaipur news). कोरोना वैक्सीन! अब भले ही इंडिया के लोग शायद इस शब्द को भूल चुके हो लेकिन राजस्थान में हज पर जाने से पहले 100 लोगों के लिए यह वर्ड बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है। यह शब्द इतना बड़ा हो गया कि इसके बिना वह हज का सफर नही करेंगे। इससे जियारत करने वालों में मायूसी छा गई है।

हज यात्रा के लिए जरूरी है वैक्सीन के दोनों डोज लगना

Latest Videos

आपको बता दें कि राजस्थान से हर साल हजारों लोग हज के मुकद्दस सफर पर जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वैक्सीन नही लगने के कारण 100 लोग हज पर नहीं जा सकेंगे। हालांकि इंडिया में इस तरह का कोई नियम नहीं है। लेकिन सऊदी अरब में यह जरूरी है। राजस्थान में हज के लिए आवेदन करने वाले करीब 100 लोग ऐसे हैं। जिन्होंने कोविशील्ड की एक डोज तो लगवाली लेकिन दूसरी डोज 6 महीने बीत जाने के बाद भी नही लगवाई। ऐसे में अब यह उनके लिए चिंता का सबब बन चुका है।

राजस्थान में बंद हुए थे वैक्सीनेशन सेंटर

हालांकि अब तक भारत सरकार ने इसके लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। वही लोगों में वैक्सीनेशन कम होने का एक कारण यह भी है कि राजस्थान में पहले जहां वैक्सीनेशन के लिए जगह जगह कैंप लगाए जाते थे। वह अब नहीं लगाए जा रहे वही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी इसे अब वैश्विक महामारी के दायरे से बाहर कर दिया है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी इसे हल्के में ले रहा है।

जानकार सूत्रों की माने तो इसमें एक कदम यह भी उठाया जा सकता है कि हज पर जाने वाले लोगों के लिए सरकार की गाइड लाइन पर एक अलग से कैंप लगाया जाए। जिसके बाद उन्हें वैक्सीनेट कर हज पर भेजा जाए। जानकारी हो कि इस बार की हज यात्रा के लिए पहला जत्था मई महीने की 21 तारीख को रवाना होगा और आखिरी जत्था 22 जून भरेगा।

इसे भी पढ़े- Hajj 2023 application form: हज यात्रा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 मार्च, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप