SP मैडम को गलती बर्दाश्त नहीं: एक झटके में 3 पुलिसवालों को निकाला...

Published : Mar 24, 2025, 10:26 AM IST
Lady Police Officer Rajasthan

सार

sawai madhopur news : सवाईमाधोपुर जिले की एसपी मैडम ममता गुप्ता ने मानटाउन पुलिस थाने (Mantown Police Station of Sawaimadhopur) के तीनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, वजह साइबर ठगों से सांठगांठ…

सवाईमाधोपुर. आए दिन हम साइबर ठगी के मामले सुनते हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार भी करती है। राजस्थान के सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur News) में भी पुलिस के द्वारा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन तीन पुलिसकर्मियों ने सांठगांठ करके उन्हें छोड़ दिया। इसके बदले 5.43 लाख रुपए ले लिए। लेकिन जब एसपी ममता गुप्ता  (SP Mamta Gupta)को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने अब तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ जांच भी की जाएगी।

जानिए क्यों सस्पेंड हुए राजस्थान के तीन पुलिसवाले

  • दरअसल, सवाईमाधोपुर के मानटाउन पुलिस थाने (Mantown Police Station of Sawaimadhopur) ने जटवाड़ा खुर्द इलाके में एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले सुरेंद्र माली और उसके साथी दुब्बी बनास को पकड़ा था। इसके बाद तीनों आरोपियों को छोड़ने के लिए एक बिचौलिए ने कांटेक्ट किया। इसके बाद कांस्टेबल नरेश मीणा, विजय गुर्जर और बुद्धि गुर्जर ने साइबर ठगों को छोड़ने के लिए 5.43 लाख रुपए लिए।
  • मामले में डीवाईएसपी उदय सिंह ने बताया कि 6 लाख के लेनदेन की शिकायत मिली थी। इस संबंध में तीन कांस्टेबल नरेश मीणा, विजय गुर्जर और बुद्धि गुर्जर को सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ केस चलाने की भी सिफारिश की गई है।
  • मीणा ने बताया कि छोड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी सुरेंद्र उर्फ सोनू थाने में साइबर ठगी के मामले में वांटेड भी था। हालांकि अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा तीनों कांस्टेबल के खिलाफ मिली शिकायत के बाद पहले जांच शुरू की गई।
  • जांच में सत्यता पाए जाने के बाद एसपी ममता गुप्ता को रिपोर्ट दी गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में एक्शन लिया है। बता दें कि एसपी ममता गुप्ता द्वारा एक साथ तीन कांस्टेबल को सस्पेंड करने का मामला सुर्खियों में बना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज