20 साल के बिजनेसमैन की खौफनाक मौत, चाकू से इतने वार किए की बह गई खून की नदी!

Published : Jun 16, 2023, 02:25 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 02:19 PM IST
young businessman killed

सार

भीलवाड़ा में 20 साल के बिजनेसमैन का सुनहरा जीवन शुरू होने से पहले ही अनजान बदमाशों ने इतनी खौफनाक मौत दी की देखने वालों का दिल दहल गया। युवक जिस बिस्तर में लेटा था वहीं खून से सन गया पूरा बिस्तर। चाकू से इतने जख्म दिए की शरीर का एक एक अंग कट गए।

भीलवाड़ा (bhilwara News). राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर है। 20 साल के बिजनेसमैन की निर्मम हत्या कर दी गई। पिता का कहना है कि इतनी सी उम्र में था बेटा, रंजिश तो क्या कभी किसी तू भी नहीं कहा था उसने...। फिर किसने उसकी हत्या कर यह परिवार वालों को भी नहीं पता। पुलिस के पास भी इसका जवाब नहीं है। मामला भीलवाड़ा शहर के बिजोलिया थाना इलाके का है।

भीलवाड़ा के नेशनल हाइवे 27 पर हुई युवक की हत्या

बिजोलिया पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाइवे - 27 सलावटिया गांव के नजदीक गेस्ट हाउस और रिसोर्ट चलाने वाले बीस साल के सागर समदानी की हत्या कर दी गई। देर रात एक बजे अपने समदानी गेस्ट हाउस में पहली मंजिल पर सो रहे सागर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसके पेट में और पीट में चाकू मारे। सागर का बिस्तर खून से लाल हो गया। उसके बाद सागर उठकर बाहर भागा तो बदमाशों ने उसका बाहर तक पीछा किया फिर सड़क पर उसे गिरा दिया गया और फिर दर्जनों चाकू मारे गए। शरीर के अंदर के सभी अंग काट दिए गए। चाकू से इतने हमले किए गए की शरीर से पूरा खून निकल गया और उसकी मौत हो गई।

बीकानेर में 20 साल का बिजनेसमैन संभालता था रिसोर्ट

सागर के पिता राजकुमार ने पुलिस को बताया कि बेटा ही रिसोर्ट संभालता था। वह खुश था कि इतनी सी उम्र में उसे बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। लेकिन अब उसकी हत्या कर दी गई। पीड़ित पिता बेटे की मौत के बाद एक ही सवाल पूछ रहे है कि मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की सीडीआर भी हत्यारे तोड़कर अपने साथ ले गए। जवान बेटे की मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें- साइको किलर भतीजा: ताई के 10 टुकड़े कर खून से सनी किचन में चाय बनाकर पी, फिर खूब रोया...हरिद्वार गंगा नहाने गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी