बचपन के फ्रेंड से लव मैरिज, शादी के बाद पता चला पति तो नामर्द...अब जेठ होना चाहते हमबिस्तर?

churu news : राजस्थान के चुरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज के बाद बीवी को पता चला कि उसका पति नामर्द है और अब दो जेठ उसके साथ बिस्तर पर सोना चाहते हैं।

चुरू (राजस्थान). राजस्थान के चुरू जिले (Churu District) में लव मैरिज (love marriage) होने के बाद विवाहिता को अपने पति के नामर्द (impotent husband) होने का पता चला। लेकिन अब विवाहिता के दोनों जेठ उसके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। अब विवाहिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में विवाहिता ने बताया कि वह और उसका पति एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। बचपन से ही दोनों का एक दूसरे के घर में आना जाना था और इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने करीब 1 साल पहले शादी भी कर ली। लेकिन अब शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपए और सोने के जेवरात की डिमांड कर रहे हैं।

शादी के एक साल बाद पता चला पति है नामर्द

शिकायत में बताया गया कि शादी के 1 साल बाद भी विवाहिता को बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल के लोग पहले तो उसे तांत्रिक के पास लेकर गए और फिर डॉक्टर के पास जांच करवाई। जांच में उसकी रिपोर्ट तो सही आई है लेकिन पति नामर्द निकला। अब विवाहिता का पति उस पर दबाव बना रहा है कि वह अपने दोनों जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

Latest Videos

जब बहू के कमरे में रात को गया जेठ…

विवाहिता के अनुसार उसके दोनों जेठ भी उस पर बुरी नजर रखते हैं। करीब 15 दिन पहले जब पति रात के समय बाहर गया हुआ था। तब महिला का एक जेठ उसके कमरे में आया और अश्लील हरकतें करने लगा। वहां उस जेठ ने विवाहिता को कहा कि हमें पहले से ही पता है तुम्हारा पति नामर्द है और इसलिए उसने प्रेम विवाह किया है।

अब चुरू पुलिस क्या करेगी?

विवाहिता के अनुसार होली की रात भी दोनों जेठ शराब के नशे में कमरे में घुस गए और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई। उसके बाद विवाहिता ने अपनी मां को इस बारे में अवगत करवाया तो उसके रिश्तेदार पहुंचे। जिसके बाद परिवार के लोग पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग