इश्क की इंतहा: 1500 Km दूर से आया बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने ना बोला तो उसे काट डाला

Jodhpur News : राजस्थान के जोधपुर से आई दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कैसे एक प्रेमी 1500 किलोमीटर दूर से आया और प्रेमिका की ना सुनते ही उसे चाकू से काट डाला।

जोधपुर, प्यार में अंधे युवक ने गर्लफ्रेंड के इनकार को बर्दाश्त नहीं किया और गुस्से में आकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बीच.बचाव करने आए उसके पिता पर भी आरोपी ने हमला कर दिया।यह दिल दहला देने वाली जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र (Basni Police Station Area of ​​Jodhpur) की है। जहां इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। 

गर्लफ्रेंड के जोधपुर आने से नाराज था बिहार का बॉयफ्रेंड

  • पुलिस के अनुसार, बिहार निवासी फोदार कुमार की दोस्ती दो महीने पहले गांव में एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती थी, लेकिन कुछ समय बाद युवती अपने परिवार के पास जोधपुर आकर रहने लगी। वहीं किसी काम से फोदार भी बिहार चला गया। बाद में बिहार से वापस जोधपुर आया। जो कि करीब पंद्रह सौ किलोमीटर था।
  • युवती के जोधपुर आने की खबर मिलते ही फोदार कुमार गुस्से में आगबबूला हो गया और 20 मार्च की रात करीब 8.30 बजे सीधे उसके किराए के मकान में जा धमका। उसने युवती पर जबरन अपने साथ चलने का दबाव डाला और धमकी दी कि अगर उसने मना किया, तो उसे जान से मार देगा।

इनकार पर चाकू से किया बेरहमी से हमला

  • युवती ने जब उसके साथ जाने से इंकार कर दिया, तो फोदार कुमार आपे से बाहर हो गया और घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया। युवती के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई वार किए। चीख.पुकार सुनकर युवती के पिता बीच.बचाव करने आए, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया और उनके हाथ पर चाकू मार दिया। कल रात पुलिस ने केस दर्ज किया है।
  • घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने युवती को तुरंत एम्स हॉस्पिटल जोधपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अभी स्थिर है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फोदार कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे