बकरी का पेट काटकर देखा तो उड़ गए डॉक्टर के होश, पहली बार दिखा ऐसा शाकिंग केस

Published : Jan 12, 2025, 12:44 PM IST
Shocking News

सार

राजस्थान के जैसलमेर में एक बकरी के पेट से सर्जरी द्वारा कांच, प्लास्टिक समेत कई तरह का कचरा निकाला गया। पशु पालक अब अलर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला।

जैसलमेर. खबर राजस्थान के जैसलमेर जिले से है। जिले के एक कैटल हॉस्पीटल में एक बकरी की सर्जरी की गई है। उसके पेट से कांच, प्लास्टिक और अन्य कई तरह के हानिकारक सामान निकाले गए हैं। फिलहाल बकरी को अस्पताल में रखा गया है। डॉक्टर्स का कहना कि अक्सर अवारा मवेशी प्लास्टिक निगल लेते हैं, लेकिन पालतू बकरी का इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।

जब बकरी का दर्द लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा मालिक

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में जैसलमेर जिले के ही एक कस्बे में रहने वाला युवक छगन सिंह पहुंचा। छगन सिंह ने डॉक्टर को बताया कि बकरी ना तो दूध दे रही है और ना ही कुछ दिन से कुछ खा रही है। अन्य बकरियों के साथ वह बाहर भी नहीं जाती है। घर में ही मिमयाती रहती है। ऐसे में उसे देसी उपचार भी दिया लेकिन कुछ भी कारगर नहीं हुआ।

बकरी का पेट काटकर देखा तो उड़ गए होश

डॉक्टर ने जब बकरी का एक्सरे किया तो पेट में अजीब वस्तुएं दिखी। उसके बाद उसके पेट की सर्जरी की गई। पेट के एक हिस्से को काटकर पेट से कांच के टुकड़े, सेरेमिक के कप प्लेट के टुकडे़, प्लास्टिक के पाउच और अन्य हानिकारक सामान निकाला गया। दो दिनों तक बकरी को अस्पताल में ही रखा गया है। इस तरह का अनोखा मामले सामने आने के बाद अब पूरे कस्बे के पशु पालक अलर्ट हो गए हैं। दरअसल जैसलमेर में अधिकतर घरों में बकरियां पाली जाती हैं। वहां गाय या भैंस पालना भौगोलिक दृष्टि से अनूकूल नहीं है।

यह भी पढ़ें-ये फसल उगाई तो बरसने लगे नोट, छोटे-छोटे किसान बन रहे करोड़पति

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद