मौत की मशीन: थ्रेशर में फंसी ओढ़नी-निकलने लगे मांस के टुकड़े, परिवार के सामने सैकड़ों टुकड़ों में कट गई महिला

राजस्थान के दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है। जहां एक महिला अपने परिवार के सामने थ्रेशर मशीन में ऐसी फंसी की उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए। चेहरा, सिर, और सीने तक का हिस्सा चटनी की तरह पिस चुका था।  

बूंदी (राजस्थान). रौंगटे खड़े कर देनी वाली खबर राजस्थान के बूंदी जिले से है। बूंदी जिले के नैनवा थाना इलाके में आज सवेरे एक महिला की मौत हो गई। वह थ्रेसर मशीन से चारा काट रही थी मवेशियों के लिए। इतने में ही उसकी ओढनी का एक हिस्सा मशीन में फंस गया । वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसके बाल खींच गए और मशीन में फंस गए। चेहरा, सिर, और सीने तक का हिस्सा पिस गया और फिर मशीन बंद हो गई।

बेबस होकर देखता रह गया यह भयावह मंजर

Latest Videos

परिवार के लोगों ने इस मंजर को देखा तो वे इतने घबरा गए कि जड़ हो गए। उनको समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या नहीं करें। मशीन से अन्न की जगह खून निकल रहा था। हालांकि बाद में मशीन को बंद कर महिला की लाश को बाहर निकाला जा सका। मौके पर नैनवा पुलिस को बुलाया गया और जांच पड़ताल की गई।

महिला को ऐसी मौत मिली की वो चीख भी नहीं सकी

नैनवा पुलिस ने बताया कि बंबूली गांव का यह मामला है। गांव में रहने वाली जानकी देवी आज सवेरे अपने खेत में काम कर रही थी। परिवार के अन्य लोग भी अपने अपने काम में जुटे हुए थे। जानकी देवी थ्रेसर मशीन से चारा काट रही थी इसी दौरान उसकी एक चीख निकली। परिवार वालों ने देखा तो सामने थ्रेसर मशीन में से जानकी देवी के शरीर के टुकडे और खून बाहर आ रहा था। परिवार ने तुरंत गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। पुलिस को बुलाया गया। लाश को बटोरकर नजदीक ही स्थित राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। थ्रेसर मशीन में फंसने के कारण पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही बांसवाड़ा जिले में बारह साल के बच्चे की भी इसी तरह से जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें-लड़की की आशिकी का वीडियो वायरल, बीच सड़क करती रही हरकतें...शराब के नशे में थी धुत्त

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!