
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नेशनल हाईवे 52 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
चलती बस में उठी लपटें, मची अफरा-तफरी घटना रींगस थाना क्षेत्र के सरगोठ गांव के पास हुई, जब बस हाईवे पर दौड़ रही थी। अचानक यात्रियों ने धुआं उठता देखा और कुछ ही देर में बस आग की चपेट में आ गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। चालक ने तुरंत बस रोककर सभी को बाहर निकलने का निर्देश दिया। सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर ने तत्परता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। बस में आग कैसे लगी, जांच जारी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बस में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है, लेकिन असल कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें-शादी के 20 दिन बाद दूल्हे और माता-पिता की मौत, जिंदा बची दुल्हन चीख-चीखकर रो रही
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।