'क्या देखा कभी सोने का किला': अंदर का एक रहस्य 900 साल से कोई भी नहीं जान पाया

Published : Jan 11, 2025, 06:24 PM ISTUpdated : Jan 11, 2025, 07:50 PM IST
Sonar kila Jaisalmer

सार

जैसलमेर का सोनार किला, जहाँ हज़ारों लोग बिना किराए के रहते हैं! इस किले में रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट भी हैं और दीवारों पर शादी के कार्ड भी देखे जा सकते हैं।

जैसलमेर, राजस्थान अपने बड़े-बड़े महलों, किलों,संस्कृति, पहनावा और कलाकृति के लिए देश ही नहीं, पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां पर ऐसी कई खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें और किले हैं, जिन्हें देखने के लिए विदेशी पर्यटक हर साल हजारों की संख्या में आते हैं।राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाता है जैसलमेर का सोनार किला जिसका निर्माण आज से लगभग 900 साल पहले हुआ था। जिसे वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा करवाया गया था।

देश का पहला ऐसा किला…जिस पर रहते हैं हजारों लोग

सोनार किले को वैसे सोने के किले के नाम से देश और दुनिया में पहचाना जाता है। सूर्यास्त के समय यह किला एकदम सोने की तरह चमकता है। यह किला पीले पत्थर से बना है। इसके ऊपर से आप जैसलमेर शहर का हर एक छोर देख सकते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं इस किले की एक खास बात यह देश का एकमात्र किला है। जहां पर वर्तमान में हजारों लोग रहते हैं। यहां रहने के लिए उन्हें कोई किराया या शुल्क नहीं देना पड़ता। यहां कई मंदिर और हवेलियां बनी हुई हैं।

किले पर कई बड़े रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट भी

बता दें कि इस किले पर कई बड़े रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट भी संचालित होते हैं। जहां लोग आकर पूरे जैसलमेर का दीदार तो कर ही सकते हैं साथ ही बेहतरीन फूड को भी इंजॉय कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर राजा महाराजाओं के समय से ही लोगों के मकान बने हुए हैं। इसलिए इस किले में आज भी हजारों लोगों की आबादी बसी हुई है।

दीवारों के किनारे का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया

हालांकि किले का कुछ हिस्सा आज भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आता है। ऐसे में उस क्षेत्र में किसी को रहने नहीं दिया जाता। बाकी के क्षेत्र में हजारों लोगों की आबादी यहां पर रहती है। यदि आप दूर से देखते हैं तो किले पर आपको दीवारों के किनारे पर कई बार लोगों के कपड़े भी सूखते नजर आएंगे जैसे कि मानो किसी का घर हो।

किले की दीवार पर प्रिंट होता है शादी का कार्ड

इस किले में रहने वाले लोगों की एक परंपरा है। उनके घर में कोई भी शादी होती है तो वह शादी का कार्ड दीवार पर पेंट करवाते हैं। वह कार्ड देखकर कोई भी बिना आमंत्रण के ही शादी में जा सकता है। उसे कोई कुछ भी नहीं कहता है। हालांकि कई बार इस किले की दीवार टूटने के मामले सामने आते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन उन्हें तुरंत ही ठीक करवा देता है।

यह भी पढ़िए-भभूत लगाते ही लकवा ठीक: इस मंदिर का लोहा मानता पूरा देश, लेटकर आता दौड़कर जाता

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद