ट्रेन नहीं मिल रही तो कोई बात नहीं, अब फ्लाइट से जाएं Mahakumbh 2025…जानिए टाइम

Published : Jan 27, 2025, 03:54 PM ISTUpdated : Jan 31, 2025, 01:18 PM IST
ight from Jaipur to Prayagraj Mahakumbh

सार

Everything About Mahakumbh 2025: स्पाइसजेट ने जयपुर से प्रयागराज के लिए नई सीधी फ्लाइट शुरू की है, जो महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत है। यह फ्लाइट 11 से 28 फरवरी तक रोजाना चलेगी।

जयपुर. राजस्थान से महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए एक नई सीधी फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। यह फ्लाइट 11 फरवरी से संचालित होगी और 28 फरवरी तक श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करेगी।

क्या है प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स का टाइम

स्पाइसजेट की यह नई फ्लाइट रोज शाम 5:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 7:00 बजे प्रयागराज के बमरौल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इस फ्लाइट का नंबर SG-2965 है। जयपुर से प्रयागराज की यात्रा लगभग दो घंटे में पूरी होगी।

प्रयागराज से जयपुर के लिए सीधी उड़ान

प्रयागराज से जयपुर लौटने के इच्छुक यात्रियों के लिए भी नई फ्लाइट की सुविधा दी गई है। फ्लाइट नंबर SG-2966 रोजाना शाम 7:25 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और रात 9:10 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। यह यात्रा मात्र 1 घंटा 45 मिनट में पूरी होगी, जो कि यात्रियों के समय और ऊर्जा की बचत करेगा।

महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त सुविधा

महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में जयपुर से प्रयागराज के लिए पहले से ही स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट्स संचालित हो रही थीं। एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्ताहिक है, जबकि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पहले से रोजाना चल रही है। अब एक और फ्लाइट जोड़ने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

महाकुंभ श्रद्धालुओं को होगा लाभ

जयपुर और राजस्थान के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने जाते हैं। नई फ्लाइट के शुरू होने से उन्हें यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे। इससे समय और सुविधा के लिहाज से उन्हें राहत मिलेगी। यह कदम महाकुंभ के दौरान यातायात प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगा और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देगा।

यह भी पढ़ें-करोड़ों यूथ की रॉल मॉडल हैं ये 3 सहेलियां, हर पिता को है ऐसी बेटियों की चाहत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर